मुंबई

Ladli Behna Yojana: 10000 ‘लाडली बहनों’ को झटका! योजना के लिए हुईं अपात्र

Maharashtra Ladli Behna Yojana : महाराष्ट्र में ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना’ (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) 1 जुलाई 2024 से चल रही है। इसके तहत पात्र महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह दिए जा रहे है।

मुंबईDec 11, 2024 / 09:10 pm

Dinesh Dubey

Maharashtra Mukhyamantri Meri Ladli Behen Scheme : मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (Majhi Ladki Bahin Yojana) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विधानसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होते ही लाडकी बहीण योजना (Ladki Bahin Scheme) के तहत लंबित आवेदन की जांच शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक, पुणे जिले में लाडकी बहीण योजना (Ladli Behna Yojana) के लिए आवेदन करने वाली करीब 10 हजार महिलाओं को अपात्र घोषित कर दिया गया है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) के तहत लंबित आवेदन की जांच शुरू कर दी गयी है। महिला बाल कल्याण विभाग ने जानकारी दी है कि पुणे जिले में 20 लाख 84 हजार आवेदकों को लाडली बहना योजना का लाभ मिला है।
पुणे जिले में लाडली बहना योजना (लाडकी बहीण योजना) के लिए 15 अक्टूबर तक 21 लाख 11 हजार 363 आवेदन स्वीकृत किये गये। चुनाव के चलते बाकि आवेदनों की जांच नहीं हो सकी थी। बताया जा रहा है कि 12 हजार आवेदनों की जांच अभी बाकी है।
यह भी पढ़ें

Ladli Behna Yojana: ‘लाडली बहनों’ के लिए बड़ी खबर! इन वजहों से हो सकती हैं अपात्र, नहीं मिलेंगे 2100 रुपये

रिपोर्ट्स के अनुसार, पुणे में 9,814 आवेदन त्रुटियों के कारण अयोग्य घोषित कर दिए गए हैं जबकि 5,814 आवेदन में मामूली त्रुटियों के कारण अस्थायी रूप से खारिज कर दिए गए हैं। पुणे शहर से 6 लाख 82 हजार 55 आवेदन मिले हैं। 6 लाख 67 हजार 40 आवेदन स्वीकृत किये गये, जिनमें से 3 हजार 494 आवेदन अयोग्य घोषित कर दिये गये।
पुणे जिले में कुल 21 लाख 11 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 20 लाख 84 हजार 364 आवेदन स्वीकृत किये गये और 9 हजार 814 आवेदन अपात्र घोषित कर दिये गये।

42 हजार आवेदन खारिज

पिंपरी-चिंववड में लाडली बहनों द्वारा 4 लाख 32 हजार 890 आवेदन भरे गए थे। इनमें से 3 लाख 89 हजार 920 महिलाएं इस योजना के लिए पात्र थीं। तो वहीं 42 हजार 486 आवेदन खारिज कर दिए गए हैं।

Hindi News / Mumbai / Ladli Behna Yojana: 10000 ‘लाडली बहनों’ को झटका! योजना के लिए हुईं अपात्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.