प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लातूर के गोटेगांव थाना क्षेत्र में रहने वाली 25 वर्षीय मां ने 72 घंटे पहले जन्मी अपनी बेटी को मार डाला। अधिकारी ने बताया कि घटना 29 दिसंबर को हुई। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी महिला दूसरी बच्ची के जन्म के बाद से उदास थी।
यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र के हिंगोली में लगे भूकंप के झटके, 50 गावों की हिली धरती, जमीन से आई आवाजें
गोटेगांव थाना के सब-इंस्पेक्टर किशोर कांबले ने कहा कि बच्ची की मौत की जांच के बाद महिला को शुक्रवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ हत्या समेत आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा “उस्मानाबाद (Osmanabad) में लोहारा तहसील (Lohara) के होली (Holi) की रहने वाली महिला ने कसार ज्वाला गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे को जन्म दिया। उसने तीन दिन की बच्ची का रूमाल से गला घोंट दिया। जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।”