महाराष्ट्र की राजनीतिक हालात पर राज ठाकरे ने शिवसेना पर भी हमला बोला है. राज ठाकरे ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन की स्थिति में ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री रहने के दावे पर उन्हें घेरा है। राज ठाकरे ने कहा कि जब आपके सबसे कम विधायक है तो आप सीएम पद की दावेदारी कैसे कर सकते है?
बता दें कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने आगे कहा कि जब मैं शिवसेना में था तब बाला साहेब ने फैसला किया था कि जिस पार्टी के पास सबसे ज्यादा विधायक होंगे, उस पार्टी का मुख्यमंत्री बनेगा। जिन बातों पर पहले ही फैसला हो चुका है, उसे आप कैसे बदल सकते हैं? वह भी एक बंद कमरे में। राज ठाकरे ने कहा चुनाव प्रचार के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने कहा था कि देवेंद्र फडणवीस ही महाराष्ट्र के अगले उपमुख्यमंत्री होंगे, उस समय आपने आपत्ति क्यों नहीं जताई?
नुपुर शर्मा का मामला: बता दें पूर्व बीजेपी नेता नुपुर शर्मा ने जून महीने में एक न्यूज़ चैनल में डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी जिसके बाद दुनिया भर के कई देशों ने इसको लेकर भारत की कड़ी आलोचना की थी। इसके बाद बीजेपी ने नुपुर शर्मा को निष्कासित कर दिया था। इस विवादित बयान की वजह से नुपुर शर्मा के खिलाफ देश के अलग-अलग इलाकों में कई एफआईआर दर्ज हुई थी। सुप्रीम कोर्ट ने भी अपनी टिप्पणी में नुपुर शर्मा को फटकार लगा चुकी है।