मुंबई

मुंबई महानगरपालिका के चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे को मिला शुभ संकेत, बीजेपी को लगा बड़ा धक्का!

Maharashtra MLC Election Result: एमवीए ने महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव की पांच में से तीन सीटों पर जीत हासिल कर कर पूरे राज्य का ध्यान अपनी ओर खींचा है। वो भी तब जब मुंबई महानगरपालिका (BMC Election) का चुनाव आने वाले चंद महीनों में होने की संभावना है।

मुंबईFeb 03, 2023 / 05:36 pm

Dinesh Dubey

उद्धव ठाकरे

Shiv Sena Uddhav Thackeray Mumbai BMC Election: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में महाविकास अघडी (एमवीए) ने एक बड़ी जीत दर्ज की है। नागपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, औरंगाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और अमरावती स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में महाविकास आघाडी ने जीत का परचम फहराया है। इसके उलट बीजेपी को केवल कोंकण मंडल के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से सफलता मिली है। जबकि निर्दलीय उम्मीदवार सत्यजीत तांबे नासिक स्नातक सीट पर विजयी हुए है।
विपक्षी गठबंधन एमवीए की जीत की लिस्ट में सूबे के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का गृह क्षेत्र नागपुर भी शामिल है। नागपुर आरएसएस का गढ़ भी है। इसलिए इस हार को बीजेपी के लिए एक बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र MLC चुनाव में नहीं चला शिंदे-फडणवीस का जादू! नागपुर, अमरावती और औरंगाबाद में जीती महाविकास आघाडी

एमवीए ने महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव की पांच में से तीन सीटों पर जीत हासिल कर कर पूरे राज्य का ध्यान अपनी ओर खींचा है। वो भी तब जब मुंबई महानगरपालिका (BMC Election) का चुनाव आने वाले चंद महीनों में होने की संभावना है। राज्य भर में इस नतीजे को बीजेपी-शिंदे गुट के लिए झटके के तौर पर देखा जा रहा है।
उधर, राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है कि महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव के नतीजे बीएमसी चुनाव में उद्धव ठाकरे की जीत का एक शुभ संकेत है। दरअसल इस चुनाव में बीजेपी ने सभी पांचों सीटों पर चुनाव लड़ा था. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और चंद्रशेखर बावनकुले इस चुनाव की कमान संभालें हुए थे। लेकिन नतीजें निराशाजनक रहे है। जबकि नतीजें महाविकास आघाडी गठबंधन की ताकत बढ़ने की तरफ इशारा कर रहे है। इस गठबंधन में शिवसेना (उद्धव गुट), एनसीपी और कांग्रेस शामिल है।

Hindi News / Mumbai / मुंबई महानगरपालिका के चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे को मिला शुभ संकेत, बीजेपी को लगा बड़ा धक्का!

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.