विपक्षी गठबंधन एमवीए की जीत की लिस्ट में सूबे के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का गृह क्षेत्र नागपुर भी शामिल है। नागपुर आरएसएस का गढ़ भी है। इसलिए इस हार को बीजेपी के लिए एक बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र MLC चुनाव में नहीं चला शिंदे-फडणवीस का जादू! नागपुर, अमरावती और औरंगाबाद में जीती महाविकास आघाडी
एमवीए ने महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव की पांच में से तीन सीटों पर जीत हासिल कर कर पूरे राज्य का ध्यान अपनी ओर खींचा है। वो भी तब जब मुंबई महानगरपालिका (BMC Election) का चुनाव आने वाले चंद महीनों में होने की संभावना है। राज्य भर में इस नतीजे को बीजेपी-शिंदे गुट के लिए झटके के तौर पर देखा जा रहा है। उधर, राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है कि महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव के नतीजे बीएमसी चुनाव में उद्धव ठाकरे की जीत का एक शुभ संकेत है। दरअसल इस चुनाव में बीजेपी ने सभी पांचों सीटों पर चुनाव लड़ा था. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और चंद्रशेखर बावनकुले इस चुनाव की कमान संभालें हुए थे। लेकिन नतीजें निराशाजनक रहे है। जबकि नतीजें महाविकास आघाडी गठबंधन की ताकत बढ़ने की तरफ इशारा कर रहे है। इस गठबंधन में शिवसेना (उद्धव गुट), एनसीपी और कांग्रेस शामिल है।