कुछ दिन पहले ही प्रहार जनशक्ति पार्टी (Prahar Janshakti Party) के प्रमुख बच्चू कडू (Bachchu Kadu) ने दावा किया था कि आगामी बजट सत्र से पहले विपक्षी दल के दस से बारह विधायक टूट जाएंगे। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के मेडिकल शिक्षा मंत्री महाजन ने बड़ा बयान देते हुए अनेक विधायकों के टूटने की तरह इशारा किया है।
मंत्री गिरीश महाजन बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के दौरान नासिक में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, राज्य में कभी भी कुछ भी हो सकता है। कांग्रेस में अब दो गुट हो गए हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व एक गुट उनके खिलाफ है। इसलिए लोग कांग्रेस से तंग आ चुके हैं और एमवीए में ‘तीन तेरह हुआ’ हैं। कौन कब बाहर निकलेगा कहा नहीं जा सकता है। महाविकास आघाडी के अन्य दलों की स्थिति भी शिवसेना जैसी होगी।
गौरतलब हो कि महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू हो रहा है। जबकि 9 मार्च को महाराष्ट्र का बजट 2023-24 पेश किया जाएगा। 27 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा, जबकि राज्य का बजट 9 मार्च को वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा पेश किया जाएगा। वहीँ, राज्य की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 8 मार्च को पेश की जाएगी। यह सत्र 25 मार्च को समाप्त होगा।