script‘एमवीए में पड़ी फूट, शिवसेना जैसे होंगे हालात’, शिंदे-फडणवीस सरकार के वरिष्ठ मंत्री की भविष्यवाणी | Maharashtra Minister Girish Mahajan claims Maha Vikas Aghadi splits like Shiv Sena | Patrika News
मुंबई

‘एमवीए में पड़ी फूट, शिवसेना जैसे होंगे हालात’, शिंदे-फडणवीस सरकार के वरिष्ठ मंत्री की भविष्यवाणी

Maharashtra Politics: कुछ दिन पहले ही प्रहार जनशक्ति पार्टी (Prahar Janshakti Party) के प्रमुख बच्चू कडू (Bachchu Kadu) ने दावा किया था कि आगामी बजट सत्र से पहले विपक्षी दल के दस से बारह विधायक टूट जाएंगे।

मुंबईFeb 11, 2023 / 07:38 pm

Dinesh Dubey

After Sanjay Raut's arrest Ravi Rana targeted Uddhav Thackeray

संजय राउत की गिरफ्तारी के बाद रवि राणा ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना

Girish Mahajan on MVA: महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू होने वाला है। इस बीच शनिवार को राज्य के मंत्री गिरीश महाजन (Girish Mahajan) ने विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (MVA) को लेकर बड़ा दावा किया है। महाजन ने कहा कि बजट सत्र से पहले नासिक (Nashik) सहित राज्य भर से शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट की ओर से बड़ी संख्या में आउटगोइंग होगी। एमवीए में सब तितर-बितर हो चुका है। कौन कब कहाँ जाएगा यह कहना मुश्किल है। महाजन ने सनसनीखेज दावा किया है कि वर्तमान में एमवीए बदहाल है और ऐसे में अन्य पार्टियों (रांकपा और कांग्रेस) की हालत भी शिवसेना जैसी हो जाएगी।
कुछ दिन पहले ही प्रहार जनशक्ति पार्टी (Prahar Janshakti Party) के प्रमुख बच्चू कडू (Bachchu Kadu) ने दावा किया था कि आगामी बजट सत्र से पहले विपक्षी दल के दस से बारह विधायक टूट जाएंगे। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के मेडिकल शिक्षा मंत्री महाजन ने बड़ा बयान देते हुए अनेक विधायकों के टूटने की तरह इशारा किया है।
यह भी पढ़ें

पुणे उपचुनाव: फिर कमल खिलाने मैदान में उतरेंगे अमित शाह, BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची

मंत्री गिरीश महाजन बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के दौरान नासिक में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, राज्य में कभी भी कुछ भी हो सकता है। कांग्रेस में अब दो गुट हो गए हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व एक गुट उनके खिलाफ है। इसलिए लोग कांग्रेस से तंग आ चुके हैं और एमवीए में ‘तीन तेरह हुआ’ हैं। कौन कब बाहर निकलेगा कहा नहीं जा सकता है। महाविकास आघाडी के अन्य दलों की स्थिति भी शिवसेना जैसी होगी।
गौरतलब हो कि महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू हो रहा है। जबकि 9 मार्च को महाराष्ट्र का बजट 2023-24 पेश किया जाएगा। 27 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा, जबकि राज्य का बजट 9 मार्च को वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा पेश किया जाएगा। वहीँ, राज्य की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 8 मार्च को पेश की जाएगी। यह सत्र 25 मार्च को समाप्त होगा।

Hindi News / Mumbai / ‘एमवीए में पड़ी फूट, शिवसेना जैसे होंगे हालात’, शिंदे-फडणवीस सरकार के वरिष्ठ मंत्री की भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो