मुंबई

महाराष्ट्र के संभाजीनगर में लगी भीषण आग, 3 लोगों की मौत, नासिक में भी आग का तांडव

Maharashtra Fire : महाराष्ट्र के नासिक में आज एक स्क्रैप गोदाम में भीषण आग लग गई।

मुंबईNov 10, 2024 / 11:35 am

Dinesh Dubey

Chhatrapati Sambhaji Nagar Fire : महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में प्लास्टिक की दुकान में भीषण आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि संभाजीनगर के फुलंबरी इलाके में देर रात यह भयानक हादसा हुआ। यह घटना बीती रात करीब एक बजे की है। प्लास्टिक की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। बाद में फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के मुताबिक, संभाजीनगर के फुलंबरी में स्थित प्लास्टिक की दुकान में आधी रात के बाद करीब एक बजे अचानक आग भड़क उठी। आग की चपेट में आने से दुकान खोलने गए तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान नितिन नागरे, गजानन वाघ, और सलीम शेख के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें

Public Holiday: 15 और 20 नवंबर को अवकाश घोषित, स्कूल और कार्यालय रहेंगे बंद, आदेश जारी

बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगने वाली आग आमतौर पर तेजी से फैलती है और अनियंत्रित होती है, खासकर जब दुकान में प्लास्टिक जैसी ज्वलनशील सामग्री मौजूद हो। इस घटना ने एक बार फिर दुकानों और अन्य व्यावसायिक स्थानों पर अग्नि सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इसी तरह महाराष्ट्र के नासिक में एक स्क्रैप गोदाम में आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है, अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अभी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र के संभाजीनगर में लगी भीषण आग, 3 लोगों की मौत, नासिक में भी आग का तांडव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.