मुंबई

महाराष्ट्र के मदरसे में बच्चे से हैवानियत, घड़ी चुराने पर बेरहमी से पीटा, ऊपर थूका

Maharashtra Crime: पुलिस ने मदरसे के मौलवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

मुंबईMar 01, 2024 / 05:50 pm

Dinesh Dubey

मदरसे में मासूम से दरिंदगी (File)

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) जिले के एक मदरसे में नाबालिग छात्र के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। जहां 16 वर्षीय छात्र को न केवल शिक्षक, बल्कि उसके साथियों से भी पिटवाया गया। पीड़ित बच्चे पर 100 रुपये की डिजिटल घड़ी चुराने का आरोप है।
पीड़ित छात्र सूरत कका निवासी है। परिवार ने उसका दाखिला औरंगाबाद के जामिया बुरहानुल उलूम मदरसा में करवाया था। किशोर ने कथित तौर पर पास की दुकान से एक घड़ी चुराई थी। चोरी की घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।
यह भी पढ़ें

न यूपी न बिहार, ये है महाराष्ट्र! 12वीं बोर्ड परीक्षा में सरेआम नकल, कोई दीवार तो कोई पेड़ पर चढ़ा

चोरी का पता चलने पर दुकानदार ने तुरंत शिकायत की। जिसके बाद चोरी हुआ सामान मिल गया। लेकिन मामले ने तब गंभीर मोड़ ले लिया जब मदरसे के मौलवी मौलाना सैयद उमर अली ने आरोपी छात्र को क्रूर सजा देने का फैसला किया। इसके बाद उसे अर्धनग्न किया गया और अन्य छात्रों ने उस पर थूका और फिर सबने बारी-बरी से उसकी पिटाई की।
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित छात्र के परिवार ने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने मौलवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और आगे की कानूनी कार्यवाही कर रही है।

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र के मदरसे में बच्चे से हैवानियत, घड़ी चुराने पर बेरहमी से पीटा, ऊपर थूका

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.