महाराष्ट्र में फिर पांव पसार रहा लंपी वायरस, लातूर में 145 मवेशियों की मौत, किसानों की चिंता बढ़ी
जुलाई से बिगड़ी स्थिती
अहमदनगर के पशुपालन विभाग उपायुक्त सुनील तुम्भारे (Sunil Tumbhare) ने कहा, “पिछले सप्ताह तक जिले में लंपी रोग के लगभग 50 दैनिक मामले सामने आ रहे थे। लेकिन अब यह संख्या मामूली रूप से गिरकर प्रति दिन लगभग 40 हो गई है।“
शेवगांव में सबसे ज्यादा मामले
अधिकारी ने कहा, “अब तक लंपी रोग के सबसे ज्यादा 275 मामले शेवगांव (Shevgaon) से सामने आये हैं, इसके बाद राहुरी (269), कोपरगांव (183) और पाथर्डी (134) हैं।” जिले के 15 तालुकाओं के 1,602 गांवों में से 239 में संक्रमित मवेशी हैं। जिले के अकोले, संगमनेर और जामखेड तालुका में अब तक लंपी त्वचा रोग का कोई मामला सामने नहीं आया है। अहमदनगर में कुल 13.8 लाख जानवरों में से लगभग 98% का टीकाकरण (Vaccinated) किया जा चुका है।
नासिक में भी मवेशी संक्रमित
नासिक जिले (Nashik Lumpy Update) में भी लंबी वायरस से कई मवेशी संक्रमित हुए है। चूंकि नासिक जिले में मवेशियों की आबादी 8.9 लाख है और उन सभी को टीका लगाया गया है। इसलिए हालत नियंत्रण में है।