मुंबई उत्तर-पश्चिम से उद्धव गुट के प्रत्याशी अमोल कीर्तिकर पर ED कसेगी शिकंजा? खिचड़ी घोटाले में पूछताछ जारी
दो दर्जन बैठकों के बाद महाविकास अघाडी में सीट आवंटन का विवाद आखिरकार सुलझ गया है। बता दें कि एमवीए गठबंधन में कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार) और शिवसेना (उद्धव गुट) है। जबकि एमवीए के तीनों दल ‘इंडिया’ गठबंधन का भी हिस्सा है।किस सीट पर कौन लड़ेगा चुनाव?
शिवसेना यूबीटी-
दक्षिण मध्य मुंबई, उत्तर पश्चिम मुंबई, दक्षिण मुंबई, उत्तर-पूर्व मुंबई, पालघर, कल्याण-डोंबिवली, ठाणे, रायगढ़, मावल, धाराशिव, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, बुलढाणा, हातकणंगले, संभाजीनगर, शिरडी, सांगली, हिंगोली, यवतमाल-वाशिम, जलगांव, परभणी, नासिक।
कांग्रेस-
उत्तर मुंबई, मुंबई उत्तर मध्य, नंदुरबार, धुले, अकोला, अमरावती, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली चिमूर, चंद्रपुर, नांदेड, जालना, पुणे, लातूर, सोलापुर, कोल्हापुर, रामटेक।
एनसीपी शरद पवार-
बारामती, शिरूर, सतारा, भिवंडी, डिंडोरी, माढा, रावेर, वर्धा, अहमदनगर दक्षिण और बीड।
सांगली के लिए क्यों मची रार?
सांगली निर्वाचन क्षेत्र के उद्धव गुट और कांग्रेस में महासंग्राम शुरू हो गया था। उद्धव ठाकरे की शिवसेना के बड़े नेता संजय राउत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के बीच तो तू-तू-मैं-मैं तक की नौबत आ गई थी। दरअसल महाराष्ट्र की सांगली लोकसभा सीट पर पिछले कई सालों से कांग्रेस चुनाव लड़ रही है। लेकिन इस बार उद्धव गुट ने सांगली सीट पर न केवल दावा किया, बल्कि फैसला होने से पहले ही चंद्रहार पाटिल को उम्मीदवार बना दिया। इससे दोनों दलों में खींचतान बढ़ गई। हालांकि आज संजय राउत ने कहा कि हमारे गठबंधन में कोई नाराजगी नहीं है, सब कुछ ठीक है।