इनकम टैक्स की रडार पर हिंदुजा ग्रुप, मुंबई समेत कई शहरों में दफ्तरों की तलाशी, जानें क्या है मामला
बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी के आरोप में कारोबारियों पर कार्रवाई की गई है। इनमें अधिकतर लोग कंस्ट्रक्शन के काम से जुड़े हैं। फ़िलहाल उनके बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।हाल ही में आयकर विभाग ने देश के मशहूर हिंदुजा ग्रुप से जुड़े परिसरों की तलाशी ली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को मुंबई और कुछ अन्य शहरों में हिंदुजा समूह के बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट फर्म हिंदुजा ग्लोबल सॉल्यूशंस (एचजीएस) के कार्यालयों की तलाशी ली और कागजात की जांच की। हिंदुजा ग्रुप का कारोबार 38 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है। हालांकि, समूह की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई।