प्राप्त जानकारी के अनुसार यह यात्री रिक्शा गोरेगाव की ओर जा रहा था। इसी दौरान डंपर चालक ने नियंत्रण खो दिया और यह भयानक हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, स्थानीय प्रशासन और कशेडी हाईवे पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। रिक्शा पर से डंपर को हटाने के लिए हाइड्रोलिक क्रेन का इस्तेमाल किया गया।
यह भी पढ़ें
Thane: प्रसाद लेने मंदिर गई थी बच्ची, दरिंदे ने बना लिया हवस का शिकार, अब मिली कठोर सजा!
भारी डंपर के नीचे दबने से चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान नांदवी की हालीमा अब्दुल सलाम पोपरे (उम्र 23 साल), गोरेगाव के अमन उमर बहूर (उम्र 46 साल), गोरेगाव की आसिया सिद्दीकी (20 साल) और नाजमीन मुफीद करबेलकर (22 साल) के तौर पर हुई हैं। इस बीच, पोलादपूर के कशेडी घाट में हुए इस हादसे के बाद रायगढ़ जिले के संरक्षक मंत्री उदय सामंत ने राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिवारों को मदद की घोषणा की है। सामंत ने बताया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को मुआवजे के रूप में 5 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।