मौसम विभाग ने मराठवाड़ा को छोड़कर राज्य के अधिकांश हिस्सों में गुरुवार (29 अगस्त) तक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। वहीँ, बीते 24 घंटे से हो रही भारी बर्ष के चलते नासिक में गोदावरी नदी उफान पर है। गोदावरी नदी में बाढ़ आने से घाट पर मौजूद मंदिर डूब गया है, जबकि निचले इलाकों में नदी का पानी घुस गया है।
राज्य में शुक्रवार (23 अगस्त) को फिर से मॉनसूनी बारिश शुरू हो गई। बंगाल की खाड़ी समेत अरब सागर में बारिश लाने वाली हवाएं जोर पकड़ रहीं हैं। इसके प्रभाव से निम्न दबाव पट्टी बनने से राज्य में बारिश की गतिविधियां बढ़ेगी।
कहां-कहां होगी झमाझम बारिश-
रेड अलर्ट- रायगढ़, पुणे (घाट क्षेत्र), सातारा (घाट क्षेत्र) में रविवार (25 अगस्त) को मूसलाधार बारिश की संभावना
ऑरेंज अलर्ट- पालघर, जलगाव, ठाणे, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, नंदुरबार, नाशिक, पुणे, सातारा में 25, 26, 27 अगस्त को भारी बारिश की संभावना
येलो अलर्ट- पालघर में 26-27 अगस्त, ठाणे, सिंधुदूर्ग में 27 अगस्त, रायगड, रत्नागिरी 28 अगस्त, धुले 25,26 अगस्त, अहमदनगर, नंदुरबार 25 अगस्त, जलगाव 26 अगस्त, पुणे-सातारा 26,27 अगस्त, अकोला, अमरावती, भंडारा, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, वाशिम, यवतमाल 25-28 अगस्त
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी महाराष्ट्र में बिजली चमकने के साथ बारिश का अनुमान है। इस दौरान कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की भी संभावना है। इसलिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मराठवाड़ा के साथ विदर्भ में आज आंधी-तूफान और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है।
सोमवार से शुक्रवार (30 अगस्त) तक पांच दिनों के दौरान महाराष्ट्र में अधिकतम तापमान में फिर से वृद्धि आने की संभावना है।
मालूम हो कि मौसम विभाग भारी से बेहद भारी बारिश की स्थित (24 घंटे में 200 मिलीमीटर से ज़्यादा बारिश) में रेड अलर्ट जारी करता है। वहीँ, ऑरेंज अलर्ट का मतलब बहुत भारी बारिश (110 मिमी से 200 मिमी तक बारिश) की संभावना और येलो अलर्ट का मतलब भारी बारिश (60 मिमी से 110 मिमी के बीच) होने की संभावना है।