मुंबई

महाराष्ट्र में 2 हजार 500 ग्राम पंचायतों और 130 रिक्त सरपंच पदों के लिए आज मतदान, नतीजे कल

Maharashtra Panchayat Election: ग्राम पंचायत चुनावों के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिसबल तैयार है।

मुंबईNov 05, 2023 / 12:03 pm

Dinesh Dubey

महाराष्ट्र पंचायत चुनाव 2023

Maharashtra Gram Panchayat Election: महाराष्ट्र में आज (5 नवंबर) कड़ी सुरक्षा के बीच ग्राम पंचायत चुनाव और उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। प्रदेशभर में 2 हजार 500 ग्राम पंचायतों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। जबकि सरपंच के 130 रिक्त पदों के लिए भो वोटिंग जारी है। इस चुनाव का परिणाम कल घोषित किया जाएगा।
ग्राम पंचायत चुनावों के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिसबल तैयार है। विदर्भ में 628 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान शुरू हो चुका है। विदर्भ में नाना पटोले, विजय वडेट्टीवार, चंद्रशेखर बावनकुले, सुधीर मुनगंटीवार की प्रतिष्ठा दांव पर है। नागपुर जिले में सबसे ज्यादा 361 ग्राम पंचायतों के लिए वोटिंग चल है। सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदाता कतार में नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Maharashtra: सरपंच और उपसरपंच चुनाव पर हाईकोर्ट का अहम आदेश, अगले महीने है वोटिंग

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गृह जिले ठाणे में 61 सामान्य ग्राम पंचायत और 7 रिक्त ग्राम पंचायत सीटों के लिए मतदान प्रक्रिया चल रही है। दरअसल 68 ग्राम पंचायतों में से 13 ग्राम पंचायतें निर्विरोध चुनी गई हैं। वहीँ, सात ग्राम पंचायतों में विभिन्न कारणों से चुनाव नहीं होंगे। बचे हुए 48 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हो रहा है।

अजित पवार बनाम बीजेपी!

उपमुख्यमंत्री व एनसीपी के कद्दावर नेता अजित पवार के काटेवाडी में ग्राम पंचायत के लिए मतदान जारी है। काटेवाडी की सभी 16 ग्राम पंचायत सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। दिलचस्प बात यह है कि काटेवाडी ग्राम पंचायत चुनाव में बीजेपी और एनसीपी (अजित पवार गुट) आमने-सामने हैं। यहां अजित पवार के पैनल और बीजेपी के पैनल से सीधा मुकाबला है। यानि काटेवाडी में बीजेपी का सीधा मुकाबला अजित पवार गुट से है। काटेवाडी में पिछले कई सालों से ग्राम पंचायत पर एनसीपी का एकछत्र राज रहा है। काटेवाडी समेत बारामती तालुका की 31 ग्राम पंचायतों के लिए आज मतदान हो रहा है।

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र में 2 हजार 500 ग्राम पंचायतों और 130 रिक्त सरपंच पदों के लिए आज मतदान, नतीजे कल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.