मुंबई

Maharashtra Panchayat Election Result: प्रदेश में 2,359 ग्राम पंचायतों के नतीजे आज, कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

Maharashtra Panchayat Chunav Result: विदर्भ क्षेत्र में नाना पटोले, विजय वडेट्टीवार, चंद्रशेखर बावनकुले, सुधीर मुनगंटीवार की प्रतिष्ठा दांव पर है।

मुंबईNov 06, 2023 / 09:48 am

Dinesh Dubey

महाराष्ट्र पंचायत चुनाव 2023

Maharashtra Gram Panchayat Election: महाराष्ट्र में लगभग 2 हजार 359 ग्राम पंचायतों के चुनाव और 130 रिक्त सरपंच पदों के लिए उपचुनाव का मतदान रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, औसतन करीब 74 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चुनाव का परिणाम आज (6 नवंबर) घोषित होगा। राज्य पंचायत चुनाव में राज्य के कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
राज्य के विदर्भ क्षेत्र में नाना पटोले, विजय वडेट्टीवार, चंद्रशेखर बावनकुले, सुधीर मुनगंटीवार की प्रतिष्ठा दांव पर है। नागपुर जिले में सबसे ज्यादा 361 ग्राम पंचायतों के लिए वोटिंग चल है। सुबह से ही प्रत्त्याशियों के बड़ी संख्या में समर्थक मतगणना केंद्रों के बाहर नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Maratha Reservation: महाराष्ट्र सरकार ने माना, आरक्षण के लिए 12 दिन में 19 मराठों ने दी जान


अजित पवार के खिलाफ बीजेपी!

एनसीपी के कद्दावर नेता व राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के काटेवाडी में ग्राम पंचायत के लिए मतदान जारी है। काटेवाडी की सभी 16 ग्राम पंचायत सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। दिलचस्प बात यह है कि काटेवाडी ग्राम पंचायत चुनाव में बीजेपी और एनसीपी (अजित पवार गुट) आमने-सामने हैं। यहां अजित पवार के पैनल और बीजेपी के पैनल से सीधा मुकाबला है। यानि काटेवाडी में बीजेपी का सीधा मुकाबला अजित पवार गुट से है। काटेवाडी में पिछले कई सालों से ग्राम पंचायत पर एनसीपी का एकछत्र राज रहा है। काटेवाडी समेत बारामती तालुका की 31 ग्राम पंचायतों के लिए कल मतदान हुआ।

नागपुर में नेताओं के पैनल आमने-सामने

नागपुर जिले की 357 ग्राम पंचायतों और पांच ग्रामपंचायतों के उपचुनाव के लिए 85 फीसदी मतदान हुआ। सरपंच पद के लिए 1186 और सदस्य पद के लिए 6882 उम्मीदवार रण में उतरे है। यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि जिले के पांच लाख मतदाताओं का वोट किसे विजयी बनाता है। नागपुर जिले में चंद्रशेखर बावनकुले, सुनील केदार, अनिल देशमुख, राजू पारवे, सलील देशमुख, आशीष देशमुख जैसे नेताओं के पैनल पंचायत चुनाव लड़ रहे है।

पुणे में वोटों की गिनती जारी

पुणे जिले में 49 सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं। करीब 800 पंचायत सदस्य भी निर्विरोध चुने गए हैं। निर्विरोध सरपंचों में महायुति (बीजेपी, शिवसेना और अजित गुट गठबंधन) के 24, महाविकास आघाडी (एमवीए) के 16 और स्थानीय गठबंधन के 9 उम्मीदवार हैं। निर्विरोध ग्राम पंचायत सदस्यों में महायुति से 485, एमवीए के 335 और 129 अन्य उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं। जिले की सभी ग्राम पंचायतों के लिए आज वोटों की गिनती चल रही है। इससे पुणे जिले के कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है।

ठाणे की 48 ग्राम पंचायतों के नतीजे आज

वहीँ, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गृह जिले ठाणे में 61 सामान्य ग्राम पंचायत और 7 रिक्त ग्राम पंचायत सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया जारी है। यहां 68 ग्राम पंचायतों में से 13 ग्राम पंचायतें निर्विरोध चुनी गई हैं। वहीँ, सात ग्राम पंचायतों में विभिन्न कारणों से चुनाव नहीं हुए। बाकि 48 ग्राम पंचायतों पर कल मतदान हुआ और आज वोटों की गिनती हो रही है। कोल्हापुर जिले की 89 ग्राम पंचायतों के चुनाव की मतगणना भी कड़ी सुरक्षा में चल रही है।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra Panchayat Election Result: प्रदेश में 2,359 ग्राम पंचायतों के नतीजे आज, कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.