scriptLumpy Disease: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला- लंपी रोग से पीड़ित मवेशियों का मुफ्त में होगा इलाज, हर जिले में बनेगा ‘ड्रग्स बैंक’ | Maharashtra government's big decision Cattle suffering from Lumpy disease will be treated for free drugs bank in every district | Patrika News
मुंबई

Lumpy Disease: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला- लंपी रोग से पीड़ित मवेशियों का मुफ्त में होगा इलाज, हर जिले में बनेगा ‘ड्रग्स बैंक’

Lumpy Virus in Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में इस बीमारी पर नियंत्रण के लिए राज्य स्तरीय टास्क फोर्स का भी गठन किया है। इस 12 सदस्यीय टास्क फोर्स का नेतृत्व पुणे के पशुपालन आयुक्त करेंगे।

मुंबईSep 16, 2022 / 06:51 pm

Dinesh Dubey

maharashtra_lumpy_virus_news.jpg

महाराष्ट्र में लंपी वायरस की दूसरी लहर शुरू?

Lumpy Skin Disease News: महाराष्ट्र में मवेशियों में लंपी त्वचा रोग (एलएसडी) तेजी से फैल रहा है। लंपी वायरस के बढ़ते खतरे के बीच महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) प्रभावित मवेशियों के इलाज का पूरा खर्च वहन करेगी। महाराष्ट्र के पशुपालन मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल (Radhakrishna Vikhe Patil) ने शुक्रवार को कहा कि सभी जिलों को ढेलेदार त्वचा रोग (Skin Disease) के इलाज के लिए आवश्यक दवाओं का “ड्रग्स बैंक” (Drugs Bank) दिया जाएगा।
महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने राज्य में इस बीमारी पर नियंत्रण के लिए राज्य स्तरीय टास्क फोर्स का भी गठन किया है। इस 12 सदस्यीय टास्क फोर्स का नेतृत्व पुणे के पशुपालन आयुक्त करेंगे। टास्क फोर्स को प्रभावित जिलों के पशुपालन विभाग के अधिकारियों और लंपी त्वचा रोग की वैक्सीन के उत्पादकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के लिए अधिकृत किया गया है।
यह भी पढ़ें

Lumpy Virus: महाराष्ट्र में लंपी वायरस को लेकर एक्शन मोड़ में सरकार, 50 लाख वैक्सीन का दिया ऑर्डर

महाराष्ट्र पशुपालन विभाग के मुताबिक, राज्य में इस बीमारी से अब तक कुल 42 गाय और भैंस की मौत हो चुकी है। ढेलेदार त्वचा रोग का पहला मामला 4 अगस्त को जलगांव जिले (Jalgaon) के रावेर तालुका (Raver Taluka) के चिनावाल गांव (Chinawal Village) में सामने आया था।
https://twitter.com/ANI/status/1570734909244973058?ref_src=twsrc%5Etfw
वर्तमान में लंपी वायरस से राज्य के कम से कम 280 गांवों के मवेशी संक्रमित हो गए हैं। महाराष्ट्र के जलगांव, अहमदनगर, अकोला, धुले, पुणे, लातूर, औरंगाबाद, बीड, सतारा, बुलडाना, अमरावती, उस्मानाबाद, कोल्हापुर, सांगली, यवतमाल, परभणी, सोलापुर, ठाणे, वाशिम, नासिक और जालना जिलों में जानलेवा रोग फैल चुका हैं।

Hindi News / Mumbai / Lumpy Disease: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला- लंपी रोग से पीड़ित मवेशियों का मुफ्त में होगा इलाज, हर जिले में बनेगा ‘ड्रग्स बैंक’

ट्रेंडिंग वीडियो