मुंबई

Maharashtra: यूपी से आये 4 साधुओं को चोर समझकर भीड़ ने पीटा, महाराष्ट्र DGP ने सांगली एसपी से मांगी रिपोर्ट

Sadhu Assaulted in Sangli in Maharashtra: महाराष्ट्र के सांगली में ग्रामीणों ने चार साधुओं को बच्चा चोर समझा और उनसे मारपीट की। हाल ही में इलाके में बच्चों का अपहरण का एक कथित वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें आरोपी साधु के भेष में थे।

मुंबईSep 14, 2022 / 11:11 am

Dinesh Dubey

महाराष्ट्र के सांगली में साधुओं को भीड़ ने पीटा

Sadhu Assaulted in Sangli in Maharashtra: महाराष्ट्र (Maharashtra) के सांगली जिले (Sangli) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां चार साधुओं (Sadhus) को ग्रामीणों ने कथित तौर पर चोर समझकर बेरहमी से पीटा। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से महाराष्ट्र के लवंगा (Lavanga) में मंदिरों के दर्शन करने आए चार साधुओं की कथित तौर पर वहां के ग्रामीणों ने मारपीट की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रामीणों ने सभी साधुओं को बच्चा चोर समझा और उन्हें मारने लगे। हाल ही में इलाके में बच्चों का अपहरण का एक कथित वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें आरोपी साधु के भेष में थे।
यह भी पढ़ें

Mumbai: बीएमसी चुनाव में टिकट दिलाने के बदले महिला से रेप का आरोप, मनसे नेता वृशांत वडके गिरफ्तार

अब सोशल मीडिया पर साधुओं के साथ बर्बरता का वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले पर महाराष्ट्र डीजीपी रजनीश सेठ ने सांगली के एसपी से रिपोर्ट तलब की है। पीड़ित साधु मथुरा के श्री पंचमनामा जूना अखाड़ा से सांगली जिले सहित विभिन्न स्थानों का दौरा करने के लिए आये थे। साधु रात में गांव (जहां घटना हुई) के एक मंदिर में रुके थे। अगली सुबह, जब साधु गाँव से निकल रहे थे, उन्होंने एक लड़के से पता पूछा।
सूत्रों के मुताबिक साधु लड़के से अपने अगले गंतव्य का रास्ता पूछ रहे थे। इस बीच, कुछ स्थानीय लोगों को संदेह हुआ कि वे बच्चों का अपहरण करने वाले आपराधिक गिरोह का हिस्सा हैं। उन्होंने साधुओं की पहचान को गलत समझा और कुछ देर में नाराज ग्रामीणों ने बहस शुरू कर दी। देखते ही देखते साधुओं को लाठियों से पीटने लगे।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा “दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते बढ़ गई और स्थानीय लोगों ने साधुओं को कथित तौर पर लाठियों से पीट दिया।” अधिकारी ने कहा कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और साधु को बचाया।
साधुओं ने आरोपी ग्रामीणों के खिलाफ कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं की। पुलिस के अनुसार, साधुओं ने कहा कि घटना गलतफहमी के कारण हुई है।

बता दें कि महाराष्ट्र में साधुओं के साथ हिंसा की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी 2020 में पालघर जिले के गढ़चिंचाले गांव में भीड़ ने बच्चा चोर समझकर दो साधुओं की नृशंस हत्या कर दी थी।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra: यूपी से आये 4 साधुओं को चोर समझकर भीड़ ने पीटा, महाराष्ट्र DGP ने सांगली एसपी से मांगी रिपोर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.