scriptMaharashtra: बीड में कंटेनर से टकराई कार, माता-पिता, पत्नी और बेटी की दर्दनाक मौत! | Maharashtra four members of same family died in road accident in beed | Patrika News
मुंबई

Maharashtra: बीड में कंटेनर से टकराई कार, माता-पिता, पत्नी और बेटी की दर्दनाक मौत!

Maharashtra Beed News: हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कंटेनर के नीचे घुसी कार को बाहर निकाला। फिर स्थानीय युवकों की मदद से घायलों और मृतकों को बाहर निकाला गया।

मुंबईFeb 21, 2023 / 08:19 pm

Dinesh Dubey

Gondia Balaghat  road_accident_.jpg

महाराष्ट्र के गोंदिया में सड़क हादसे में मध्य प्रदेश के 2 युवकों की मौत

Maharashtra Beed Accident: महाराष्ट्र के पुणे-नगर रोड पर शिरूर (Shirur) के कारेगाव (Karegaon) के पास सड़क किनारे खड़े कंटेनर में कार के भिड़ने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। मरने वालों में एक चार साल की बच्ची भी शामिल है। यह भयानक दुर्घटना मंगलवार दोपहर हुई। जबकि हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक, हादसे में सुदाम शंकर भोंडवे (उम्र 66), सिंधुताई सुदाम भोंडवे (उम्र 60), कार्तिकी अश्विन भोंडवे (उम्र 32) और आनंदी अश्वीन भोंडवे (उम्र 4 साल) की मौत हुई है। सभी बीड जिले के पाटोदा तालुका के डोमरी के रहने वाले है। इस हादसे में कार चला रहे अश्विन सुदाम भोंडवे (उम्र 35) घायल हो गए है।
यह भी पढ़ें

मुंबई पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले रैकेट का किया भंडाफोड़, लखनऊ-नोएडा से 2 गिरफ्तार

अश्विन का कारेगाव के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार चाकण में अश्विन भोंडवे के साले की शादी के लिए मेहमान आ रहे थे। अश्विन भोंडवे अपने पिता सुदाम भोंडवे, मां सिंधुताई, पत्नी कार्तिकी और बेटी आनंदी के साथ इंडिका कार से चाकण की ओर जा रहे थे।
दोपहर करीब 12:30 बजे उनकी कार पुणे की दिशा में खड़ी कंटेनर से टकरा गई। अश्विन गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि सुदाम भोंडवे, सिंधुताई और आनंदी की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही रांजणगाव एमआईडीसी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कंटेनर के नीचे घुसी कार को बाहर निकाला। फिर स्थानीय युवकों की मदद से घायलों और मृतकों को बाहर निकाला गया। हादसे के बाद कुछ देर तक सड़क पर यातायात भी बाधित हो गया। हालांकि, पुलिस ने क्रेन की मदद से मोटर और दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर को हटा दिया और यातायात सुचारू हो गया।
हादसे में कार चकनाचूर हो गई, जबकि कार में फंसकर सुदाम भोंडवे, सिंधुताई व आनंदी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अस्पताल में उपचार के लिए ले जाते समय कार्तिकी ने भी दम तोड़ दिया। जबकि कार चला रहे अश्विन भोंडवे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस दुर्घटना के संबंध में पुलिस ने कंटेनर चालक बबलू लहरी चौहान के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra: बीड में कंटेनर से टकराई कार, माता-पिता, पत्नी और बेटी की दर्दनाक मौत!

ट्रेंडिंग वीडियो