एक प्रेस कांफ्रेंस में किरीट सोमैया ने कहा “महाविकास अघाड़ी एक लुटेरी सरकार थी। आज मैं एक और मंत्री का 300 करोड़ का घोटाला आपके सामने लाने जा रहा हूं। पिछले दो वर्षों में पूर्व कांग्रेसी मंत्री असलम शेख ने मालवणी, मढ क्षेत्र में 28 फिल्म स्टूडियो का कमर्शियल निर्माण शुरू किया है। इनमें से 5 स्टूडियो सीआर-जेड जोन में हैं।“
यह भी पढ़ें
17 सेकेंड में 27 गालियां.. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाएं, संजय राउत पर बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने बोला हमला
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 2019 में यह जगह हरी-भरी थी। हालाँकि, पर्यटन विकास बोर्ड ने बताया कि 2021 में यह क्षेत्र सीआर-जेड जोन में नहीं है। कागज पर इस जगह को समुद्र से दूर दिखाया गया है। हालांकि, मैंग्रोव को नष्ट कर यहां स्टूडियो बनाया गया हैं। सोमैया के दावे के मुताबिक पर्यावरण मंत्रालय ने सिर्फ फिल्म सेट लगाने की इजाजत दी थी। लेकिन असलम शेख के आशीर्वाद से 10 लाख वर्ग फुट जगह खाली कर दी गई और वहां 28 स्टूडियो बन गए। भाटिया स्टूडियो की कागज पर 3 एकड़ जमीन है, लेकिन वास्तव में अतिरिक्त 2 एकड़ जमीन का उपयोग कर फिल्म सेट के बजाय फिल्म स्टूडियो खड़ा कर दिया गया। दिलचस्प की बात यह है कि तत्कालीन पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी यहां के भूखंड का दौरा किया था।
इस दौरान किरीट सोमैया ने यह भी कहा कि शिंदे सरकार के आने के बाद इससे जुड़े कुछ कागजात उनके हाथ लगे है, जो पहले उपलब्ध नहीं थे। उन्होंने कहा “पिछली सरकार घोटालेबाजों को बचाने का काम करती थी। लेकिन अब शिंदे-फडणवीस सरकार घोटालेबाजों के लिए काम नहीं कर रही है। मैंने इस बारे में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से बात की है और दोनों से जांच का आश्वासन मिला है। जल्द ही पूछताछ शुरू होगी।“ साथ ही इस संबंध में कोस्टल रोड विभाग को भी पत्र भेजने की बात बीजेपी नेता ने बताई है।