मिली जानकारी के मुताबिक, सभी वर्धा-इरई नदी में अस्थियां विसर्जित करने गए थे और हादसे का शिकार बन गए। सर्च ऑपरेशन के दौरान चेतन पोडे और गणेश उपरे के शव बरामद कर लिए गए हैं। गोविंदा पोडे के शव की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि एक शव की तलाश जारी है। नांदगाव में घनश्याम पोडे का 11 नवंबर को निधन हो गया था।
यह भी पढ़ें
मुंबई: गर्लफ्रेंड से झगड़े के बाद पुलिसकर्मी ने लगाई फांसी, मेट्रो साइट पर सूटकेस में मिला युवती का शव
पोडे परिवार अंतिम संस्कार के बाद उनकी अस्थियों को विसर्जित करने के लिए रविवार को वर्धा-इराई नदी के संगम पर गया था। पूजा के बाद नदी में अस्थियां विसर्जित की गयी। तभी चेतन पोडे और गणेश उपरे नदी में बहने लगे। बताया जा रहा है कि दोनों नाबालिग नदी में तैरने उतरे थे। जब वह डूबने लगे तो उन्हें बचाने के लिए गोविंदा पोडे नदी में कूद गए। हालांकि पानी के तेज बहाव में तीनों बह गये। घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। इस बीच, सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक रवींद्रसिंह परदेशी, बल्लारपुर के पुलिस निरीक्षक उमेश पाटील, चंद्रपुर शहर पुलिस स्टेशन के निरीक्षक सतीशसिंह राजपूत, बल्लारपुर के तहसीलदार डॉ. कांचन जगताप मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। हालांकि तीन लोगों के नदी में डूबने से मौत हो गयी।