scriptBig Accident: भगवान के दर्शन करने जा रहा था परिवार, बस से टकराई कार, 3 की मौके पर मौत | Maharashtra family going to Manudevi Temple Jalgaon car collided with bus 3 died | Patrika News
मुंबई

Big Accident: भगवान के दर्शन करने जा रहा था परिवार, बस से टकराई कार, 3 की मौके पर मौत

Maharashtra Bus Accident : कार की बस से टक्कर होने पर कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक पीड़ित का इलाज चल रहा है।

मुंबईOct 08, 2024 / 09:30 pm

Dinesh Dubey

Jalgaon Accident news
Jalgaon Accident News : महाराष्ट्र के जलगांव जिले के चोपडा तालुका में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बस (Shivshahi Bus Accident) और कार की आमने-सामने टक्कर में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना जलगांव जिले के चोपड़ा तालुका में चोपड़ा-धरनगांव रोड पर हुआ।
जानकारी के मुताबिक, चोपडा सूतगीरनी के पास हादसा उस वक्त हुआ जब कार में सवार वाणी परिवार जलगांव जिले के यावल तालुका में मनु देवी (Manudevi Temple Jalgaon) के दर्शन करने जा रहा था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक शख्स का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें

‘हरियाणा तो झांकी है, महाराष्ट्र अभी बाकी है’, जीत की हैट्रिक लगाने के बाद BJP ने भरी हुंकार

बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र राज्य परिवहन (ST Bus Accident) की चोपडा-नासिक शिवशाही बस सुबह 6 बजे चोपडा बस डिपो से रवाना हुई। कुछ दूरी पर ही शिवशाही बस की सामने से आ रही कार से भीषण टक्कर हो गई।
हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब कार में सवार वाणी परिवार जलगांव में मनु देवी के दर्शन के लिए जलगांव आ रहा था। इस हादसे से मृतकों के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। 

Hindi News / Mumbai / Big Accident: भगवान के दर्शन करने जा रहा था परिवार, बस से टकराई कार, 3 की मौके पर मौत

ट्रेंडिंग वीडियो