महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, “लोकतंत्र में जो मतदान होता है वो गुप्त होता है। लोग अपनी बात हमेशा खुलकर नहीं कहते हैं। महाराष्ट्र में इस बार यही हुआ है…हरियाणा में एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस जीत रही थी लेकिन आपने देखा क्या हुआ… लोकसभा में एग्जिट पोल के अनुसार पीएम मोदी की सरकार को 400 पार सीटें मिल रही थीं लेकिन क्या हुआ…23 तारीख को 10-11 बजे तक पूरा फैसला आ जाएगा। हम 160-165 सीट जीत रहे हैं।”
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, “इस देश में एग्जिट पोल एक फ्रॉड है. हमने लोकसभा चुनाव के दौरान एग्जिट पोल के ‘400 पार’ आंकड़े देखे, हमने हरियाणा चुनाव में कांग्रेस को 60 के पार देखा। अब वे महाराष्ट्र का डेटा दे रहे हैं. एग्जिट पोल पर भरोसा न करें. हम (MVA) 160 सीटें जीत रहे हैं और राज्य में महाविकास अघाड़ी सरकार बनाएगी।”
इससे पहले महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष और साकोली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नाना पटोले ने एग्जिट पोल को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में लोगों में न्ज्प और उसके महायुति गठबंधन के लिए गुस्सा है। जो लोगों ने अपने वोट के माध्यम से जाहिर किया है। महाराष्ट्र में वोट प्रतिशत बढ़ा है…महाराष्ट्र में एमवीए बहुमत के साथ सत्ता में आएगी।” बता दें कि महाराष्ट्र की 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान हुआ है। महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं और यहां सरकार बनाने के लिए 145 सीटों की जरूरत है। लगभग सभी एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी-एनसीपी के सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है।
एग्जिट पोल पर क्यों उठ रहे सवाल?
बता दें कि एग्जिट पोल के नतीजे कभी सही तो कभी गलत साबित होते हैं। यह केवल अनुमान होता है। 2024 लोकसभा चुनाव में लगभग सभी एग्जिट पोल के अनुमान गलत साबित हुए थे। एग्जिट पोल में बीजेपी को अपने दम पर स्पष्ट बहुमत का अनुमान जताया गया था, हालांकि नतीजे उलटे थे। हालांकि एनडीए देश में सरकार बनाने में सफल रही, लेकिन एनडीए गठबंधन को केवल 292 सीटें मिलीं थीं। वहीं विपक्ष के इंडिया गठबंधन को 232 सीटों पर जीत मिली। लोकसभा के बाद हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में भी लगभग सभी एग्जिट पोल गलत साबित हुए थे। ज्यादातर एग्जिट पोल में राज्य में कांग्रेस को सत्ता में आने का अनुमान लगाया गया था। लेकिन राज्य में बीजेपी की लगातार तीसरी बार सरकार बनी। इससे पहले भी कई अहम चुनावों में एग्जिट पोल के अनुमान सही साबित नहीं हुए थे।
2019 के एग्जिट पोल का हाल
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने 105, अविभाजित शिवसेना ने 56, अविभाजित एनसीपी ने 54 और कांग्रेस ने 44 सीटें जीती थी। तब के एग्जिट पोल को देखें तो इंडिया टुडे-एक्सिस एग्जिट पोल में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 166-194 और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को 72-90 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था। जबकि एबीपी सी-वोटर ने बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 204 और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को 69 सीट मिलने की संभावना जताई थी।