मुंबई

पुणे में कार से 5 करोड़ रुपये जब्त, 4 लोग हिरासत में, शिवसेना विधायक से है कनेक्शन!

महाराष्ट्र के पुणे जिले के खेड़ शिवपुर इलाके में एक निजी वाहन से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की गई है। इस गाड़ी में कितनी रकम थी इसकी जांच का काम चल रहा है।

मुंबईOct 22, 2024 / 12:54 pm

Dinesh Dubey

Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशी प्रचार में जुट गए हैं। बीजेपी ने रविवार को 99 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की। हालांकि अभी तक महायुति और महाविकास आघाडी (MVA) के अन्य दलों ने उम्मीदवारों की लिस्ट नहीं आई है। इस बीच, पुणे जिले के खेड़ शिवपुर इलाके में एक निजी वाहन से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की गई है।
पुणे के खेड-शिवापुर शिवरा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। राजगढ़ पुलिस ने सोमवार शाम को पुणे सातारा रोड पर खेड-शिवपुर टोल बूथ पर नकदी ले जा रही एक इनोवा क्रिस्टा कार जब्त की है। इस कार में बड़ी मात्रा में पैसे थे। बताया जा रहा है कि पुलिस देर रात तक पैसे गिनने में जुटी रही। कार में लगभग 4 से 5 करोड़ कैश बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें-BJP से हाथ मिलाकर उद्धव की शिवसेना करेगी बड़ा खेला, कांग्रेस को सिखाएगी सबक?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजगढ़ पुलिस को सूचना मिली थी कि पुणे-सतारा रोड पर एक वाहन से नकदी ले जायी जा रही है। इसी के तहत राजगढ़ पुलिस ने सोमवार दोपहर से ही खेड-शिवपुर टोल बूथ पर जाल बिछाया था।
शुरुआती जांच में पता चला कि यह गाड़ी पुणे से कोल्हापुर जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनोवा कार में सांगोला के शिवसेना विधायक शाहजी बापू पाटिल के कार्यकर्ता शाहजी नलावडे सवार थे। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस पैसे किसके है और कहां ले जाए जा रहे थे, इसकी जांच कर रही है। पैसे को आयकर विभाग को सौंप दिया गया है।
उधर, इस मामले पर एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना विधायक शाहजी बापू पाटिल ने कहा कि उनका कार और उससे बरामद पैसे का कोई लेना-देना नहीं है।

Hindi News / Mumbai / पुणे में कार से 5 करोड़ रुपये जब्त, 4 लोग हिरासत में, शिवसेना विधायक से है कनेक्शन!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.