मुंबई

मराठी मानुष के मुंबई छोड़ने के लिए शिवसेना जिम्मेदार… डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किया यह बड़ा वादा

Mumbai News: बीजेपी के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा “झुग्गीवासियों को स्वामित्व वाले फ्लैट मिलेंगे। जिन इमारतों का पुनर्विकास रुका हुआ है और किराया बंद हैं, हम उन बिल्डर को किराया देने और पुनर्विकास को पुनर्जीवित करने के लिए बाध्य करेंगे।”

मुंबईAug 20, 2022 / 10:36 pm

Dinesh Dubey

महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस

Devendra Fadnavis s Big Announcement: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने शनिवार को मुंबई (Mumbai News) में बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि धारावी पुनर्विकास (Dharavi Redevelopment) का काम अगले तीन महीनों में शुरू हो जाएगा। इस दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) नीत शिवसेना (Shiv Sena) पर जमकर निशाना साधा है।
माटुंगा (Matunga) में षणमुखानंद हॉल (Shanmukhanand Hall) में बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा कि धारावी के पुनर्विकास में आने वाली सभी बाधाओं को अगले तीन महीनों में दूर कर दिया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि शहर में सभी पुनर्विकास परियोजनाओं को प्रोत्साहन दिया जाएगा। यहां तक कि केंद्र सरकार की जमीन पर बसी बस्तियों के पुनर्विकास में भी शिंदे सरकार मदद करेगी। बता दें कि फडणवीस के पास महाराष्ट्र का आवास विभाग भी हैं।
यह भी पढ़ें

Maharashtra: शिंदे सरकार का बड़ा फैसला- महाराष्ट्र के 12 जिलों में बनेंगे नए मेडिकल कॉलेज, 2 साल में बदलेगी विदर्भ की तस्वीर

बीजेपी के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा “झुग्गीवासियों को स्वामित्व वाले फ्लैट मिलेंगे। जिन इमारतों का पुनर्विकास रुका हुआ है और किराया बंद हैं, हम उन बिल्डर को किराया देने और पुनर्विकास को पुनर्जीवित करने के लिए बाध्य करेंगे।”
शिवसेना और उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि मराठी मानुष (Marathi Manoos) के मुंबई छोड़कर मीरा रोड (Mira Road) और उससे आगे जाकर बसने के लिए शिवसेना जिम्मेदार है।

https://twitter.com/BJP4Mumbai?ref_src=twsrc%5Etfw
देवेंद्र फडणवीस आगे कहा “जब हमें मेट्रो लाइन-3 के लिए इमारतों को ध्वस्त करना पड़ा, तो मैंने डिजाइन प्लान को बदल दिया और सुनिश्चित किया कि मराठी मानुष को अपना घर वहीं मिल जाए। 25 वर्षों तक उन्होंने (शिवसेना) बीडीडी चॉल पुनर्विकास (BDD Chawl Redevelopment) के मुद्दे को हल नहीं किया। हमने तुरंत फैसला किया कि म्हाडा (MHADA) इसका समाधान करेगी।“

Hindi News / Mumbai / मराठी मानुष के मुंबई छोड़ने के लिए शिवसेना जिम्मेदार… डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किया यह बड़ा वादा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.