scriptसब्जी खरीदने के लिए बाजार में भीड़, बिना मास्क लगाए लोग उड़ा रहे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जी | Maharashtra: Crowd in the market to buy Vegetables | Patrika News
मुंबई

सब्जी खरीदने के लिए बाजार में भीड़, बिना मास्क लगाए लोग उड़ा रहे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जी

कोरोना (Corona) की रोकथाम के लिए सरकार और महानगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी पसीना बहा रहे हैं। मास्क (Mask) लगाए बिना घर से बाहर नहीं निकलने और जरूरी सामान खरीदने के लिए बाहर जाने पर सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) नियम का पालन करने की हिदायत दी जा रही है। लेकिन, सब्जी (Vegitables) खरीदने के लिए बाजार (Market) में जुट रही भीड़ एक तरह से कोरोना को निमंत्रण दे रही है।

मुंबईApr 21, 2020 / 12:11 am

Basant Mourya

सब्जी खरीदने के लिए बाजार में भीड़, बिना मास्क लगाए लोग उड़ा रहे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जी

सब्जी खरीदने के लिए बाजार में भीड़, बिना मास्क लगाए लोग उड़ा रहे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जी

भिवंडी. शहर में तीन और ग्रामीण में तीन सहित यहां कुल छह लोगों में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण (Covid-19) की पुष्टि हो चुकी है। हालात को देखते हुए लोगों को महामारी से बचने के लिए सचेत हो जाना चाहिए। लेकिन, पावरलूम सिटी के कई परिसरों में नजारा उल्टा दिख रहा है। शहर के कई परिसरों में सब्जी खरीदने के लिए मार्केट में भीड़ (Crowd) उमड़ रही है। ऐसा लग रहा जैसे कि लोग खुद हो कोरोना को निमंत्रण दे रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि देश भर में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज महाराष्ट्र (Maharashtra) में हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4666 तक पहुंच गई है। आर्थिक राजधानी मुंबई में तीन हजार से ज्यादा तो पड़ोस की कल्याण-डोंबिवली मनपा (KDMC) क्षेत्र में 84 लोग संक्रमित हैं। कोरोना की रोकथाम के लिए सरकारी अधिकारी-कर्मचारी पसीना बहा रहे हैं। मास्क लगाए बिना घर से बाहर नहीं निकलने और जरूरी सामान खरीदने के लिए बाहर जाने पर सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करने की हिदायत दे रहे हैं।
कई परिसरों में मनमानी, आंखें मूंदे हुए हैं मनपा अधिकारी
शहर के तीन बत्ती, पोगांव, म्हाडा कॉलोनी, धामणकर नाका, गैबी नगर, केजीएन चौक (KGN Chowk), पाइपलाइन, कामतघर और भंडारी कंपाउंड (Bhandari Compound) सहित कई इलाकों में भीड़भाड़ हो रही है। सब्जी विक्रेता और खरीदार न मास्क लगाते हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। रोजाना सुबह से लेकर 10 बजे तक भीड़ देखी जा सकती है। सब कुछ देखते हुए भी मनपा प्रशासन आंख मूंदे हैं। इसके चलते लोगों में कोरोना वायरस के प्रसार का भय बना हुआ है।

Hindi News / Mumbai / सब्जी खरीदने के लिए बाजार में भीड़, बिना मास्क लगाए लोग उड़ा रहे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जी

ट्रेंडिंग वीडियो