मिली जानकारी के मुताबिक, जेल रोड पुलिस स्टेशन के क्षेत्र से चोरी हुई 29 मोटरसाइकिलों को बरामद कर लिया गया है। यह कार्रवाई सोलापुर सिटी क्राईम ब्रांच ने की है। इसमें करीब आठ लाख 45 हजार रुपये का माल जब्त किया गया है। जबकि मच्छिंद्र भागवत जाडकर, सचिन जालिंदर चव्हाण और दत्तात्रय रावसाहेब शेळके को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पुराने बोरामणी नाका इलाके में एक चोरी की मोटरसाइकिल बेची जाएगी। तदनुसार, पुलिस ने वहां जाल बिछाया और आरोपी मच्छिंद्र भागवत जाडकर को पकड़ लिया। उसने पूछताछ में पुलिस के सामने सारा राज उगल दिया।
उसने पुलिस को बताया कि वह अपने दो साथियों के साथ मिलकर सोलापुर इलाके से मोटरसाइकिलें चोरी करता था। सोलापुर पुलिस आयुक्त राजेंद्र माने ने बताया कि जेल रोड थाना क्षेत्र में आरोपियों द्वारा चुराई गई 8 लाख 45 हजार की 29 मोटरसाइकिलों को जब्त कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि गिरोह के सरगना की बाइक बाजार क्षेत्र से चोरी हो गयी थी। इसलिए गुस्से में आकर उसने अन्य साथियों की मदद से एक-दो नहीं बल्कि 29 मोटरसाइकिलें क्षेत्र से चुरा लीं। उसने पुलिस के सामने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है। पुलिस को पता चला है कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपी चव्हाण और शेळके जिले के माढा तालुका के रहने वाले है।