scriptMaharashtra: खुद की बाइक चोरी हुई तो शख्स बन गया कुख्यात बाइक चोर, सोलापुर में खड़ा किया अपना गैंग, 29 मोटरसाइकिलें बरामद | Maharashtra Crime news Man stole 29 motorcycles after his own bike stolen formed gang in Solapur | Patrika News
मुंबई

Maharashtra: खुद की बाइक चोरी हुई तो शख्स बन गया कुख्यात बाइक चोर, सोलापुर में खड़ा किया अपना गैंग, 29 मोटरसाइकिलें बरामद

Solapur Crime News: आरोपी ने कबूल किया कि वह अपने दो साथियों के साथ मिलकर सोलापुर इलाके से मोटरसाइकिलें चोरी करता था। पुलिस ने जेल रोड थाना क्षेत्र में आरोपियों द्वारा चुराई गई 8 लाख 45 हजार की 29 मोटरसाइकिलें जब्त की है।

मुंबईSep 04, 2022 / 03:41 pm

Dinesh Dubey

bike thief arrested in Solapur

सोलापुर में कुख्यात बाइक चोर गिरफ्तार

Maharashtra Solapur News: महाराष्ट्र में दिन प्रतिदिन गाड़ियों के चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। कुछ दिन पहले प्रेमिका को घुमाने के लिए नागपुर में शख्स ने वाहन चोरी किया था। अब ताजा मामला सोलापुर से सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपनी बाइक चोरी होने के बाद बाइक चोर गैंग ही बना लिया। लेकिन पुलिस ने इन वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में कामयाब हासिल कर ली है।
मिली जानकारी के मुताबिक, जेल रोड पुलिस स्टेशन के क्षेत्र से चोरी हुई 29 मोटरसाइकिलों को बरामद कर लिया गया है। यह कार्रवाई सोलापुर सिटी क्राईम ब्रांच ने की है। इसमें करीब आठ लाख 45 हजार रुपये का माल जब्त किया गया है। जबकि मच्छिंद्र भागवत जाडकर, सचिन जालिंदर चव्हाण और दत्तात्रय रावसाहेब शेळके को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें

Kolhapur: ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक ने बाइक सवारों को उड़ाया, 2 युवकों की मौत, ड्राइवर गिरफ्तार

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पुराने बोरामणी नाका इलाके में एक चोरी की मोटरसाइकिल बेची जाएगी। तदनुसार, पुलिस ने वहां जाल बिछाया और आरोपी मच्छिंद्र भागवत जाडकर को पकड़ लिया। उसने पूछताछ में पुलिस के सामने सारा राज उगल दिया।
उसने पुलिस को बताया कि वह अपने दो साथियों के साथ मिलकर सोलापुर इलाके से मोटरसाइकिलें चोरी करता था। सोलापुर पुलिस आयुक्त राजेंद्र माने ने बताया कि जेल रोड थाना क्षेत्र में आरोपियों द्वारा चुराई गई 8 लाख 45 हजार की 29 मोटरसाइकिलों को जब्त कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि गिरोह के सरगना की बाइक बाजार क्षेत्र से चोरी हो गयी थी। इसलिए गुस्से में आकर उसने अन्य साथियों की मदद से एक-दो नहीं बल्कि 29 मोटरसाइकिलें क्षेत्र से चुरा लीं। उसने पुलिस के सामने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है। पुलिस को पता चला है कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपी चव्हाण और शेळके जिले के माढा तालुका के रहने वाले है।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra: खुद की बाइक चोरी हुई तो शख्स बन गया कुख्यात बाइक चोर, सोलापुर में खड़ा किया अपना गैंग, 29 मोटरसाइकिलें बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो