कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नाना पटोले ने सरकार बर्खास्त करने पर बयान दिया था। मौजूदा शिंदे-फडणवीस सरकार किसान विरोधी है। बारिश के कारण खेती को काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में शिंदे सरकार उनकी मदद नहीं कर रही है. इसलिए इस सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए।
यह भी पढ़ें
मुंबई के व्यापारी ने केदारनाथ के गर्भगृह की दीवार पर लगवाई गोल्ड शीट, दान किया 230 किलो सोना
नाना पटोले ने कहा कि दिवाली के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) से शिंदे सरकार को बर्खास्त करने की मांग करेंगे। पटोले ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या के लिए शिंदे सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा, अन्नदाता किसान आज संकट में हैं। शिंदे सरकार ने उन्हें ऐसे ही नहीं छोड़ देगी। यह सरकार हमेशा किसानों और मजदूरों के साथ खड़ी रहती है। अब भी हम किसानों के साथ खड़े हैं, उनकी मदद हम जरूर करेंगे। विपक्ष का काम है आलोचना करना और इसी लिए नाना पटोले ने आलोचना की है। उनके विरोध का जवाब हम काम से देंगे। एकनाथ शिंदे ने कहा कि नाना पटोले का बयान हास्यास्पद है।