
Shahu Maharaj and Praniti Shinde
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट गुरुवार को जारी की। इसमें अधीर रंजन चौधरी, शाहू महाराज और प्रणिती शिंदे समेत 57 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। हालांकि इसमें महाराष्ट्र से केवल सात प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं।
खबर है कि लोकसभा की कुछ सीटों को छोड़कर कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार) में सीट बंटवारे पर सहमती बन गई है। उद्धव गुट की शिवसेना सबसे ज्यादा 23 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। वहीं कांग्रेस राज्य की 48 में से करीब 19 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है। वहीं, शरद पवार गुट 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार सकता है। यह भी पढ़े-‘विपक्ष ने मुझे 104वीं गाली दी, औरंगजेब कहा...’, PM मोदी ने संजय राउत को दिया करारा जवाब
कांग्रेस लंबे समय से शाहू महाराज को कोल्हापुर से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। कोल्हापुर सीट पर शिवसेना (यूबीटी) ने भी दावा ठोका था, लेकिन शाहू महाराज की उम्मीदवारी के चलते उसने पांव पीछे कर लिए।
कोल्हापुर के पूर्व शाही परिवार के मुखिया के रूप में छत्रपति शाहू महाराज का महाराष्ट्र में बहुत सम्मान है। हालाँकि उनका कांग्रेस के साथ राजनीतिक संबंध पहले से रहा है, लेकिन 1998 में लोकसभा चुनाव में असफल होने के बाद से उन्होंने औपचारिक रूप से पार्टी से जुड़ाव से परहेज किया। मराठा समुदाय के बीच भी उनका कद काफी ऊँचा है।
महाराष्ट्र से इन नामों का हुआ ऐलान-
कोल्हापुर- शाहू महाराज
सोलापूर- प्रणिती सुशील कुमार शिंदे
पुणे- रवींद्र धंगेकर
लातूर- शिवाजी कालगे
नंदुरबार- गोवाल पाडवी
अमरावती- बलवंत वानखेड़े
नांदेड- वसंतराव चव्हाण
महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी (एमवीए) में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल है। एमवीए का सीधा मुकाबला बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) के गठबंधन ‘महायुति’ से है।
Published on:
21 Mar 2024 10:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
