कांग्रेस ने स्पष्ट कहा कि महाविकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद की जाएगी। अभी सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत चल रही है। हालांकि शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने फिर से जोर देकर कहा कि सीएम पद के उम्मीदवार का फैसला विधानसभा चुनाव से पहले किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें
बारामती नहीं इस सीट से चुनाव लड़ेंगे अजित पवार, भतीजे को देंगे चुनौती, छोटे बेटे को करेंगे लॉन्च?
विपक्षी गठबंधन एमवीए के पार्टी कार्यकर्ताओं को शुक्रवार को मुंबई में संबोधित करते हुए पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला पहले किया जाना चाहिए न कि चुनाव में सबसे अधिक सीटें जीतने वाली पार्टी के हिसाब से यह तय होना चाहिए। इस दौरान ठाकरे ने यह भी कहा कि वह एमवीए के मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की ओर से घोषित किसी भी उम्मीदवार का समर्थन करेंगे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव महाराष्ट्र के स्वाभिमान को बचाने की लड़ाई है। मैं अपने लिए नहीं बल्कि महाराष्ट्र के अधिकारों के लिए लड़ रहा हूं।
पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा, इस बारे में पूछे जाने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा था कि महाराष्ट्र के स्वाभिमान को बचाना उनकी प्राथमिकता है। चुनाव नतीजों के बाद नए विधायकों से सलाह-मशविरा कर मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी।
बता दें कि बीजेपी के नेताओं ने दावा किया था कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दिल्ली के दौरे में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह एमवीए के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।
महाराष्ट्र में अक्टूबर या नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। एमवीए में शिवसेना (यूबीटी), शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी और कांग्रेस शामिल हैं। वहीँ, सत्तारूढ़ गठबंधन ‘महायुति’ में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी (अजित पवार) शामिल हैं।