scriptCM पद को लेकर फंसा पेंच, उद्धव ठाकरे फिर बोले- चुनाव से पहले हो फैसला, कांग्रेस बोली ’नहीं’ | Maharashtra CM post tussle in MVA Congress is not agreeing with Uddhav Thackeray | Patrika News
मुंबई

CM पद को लेकर फंसा पेंच, उद्धव ठाकरे फिर बोले- चुनाव से पहले हो फैसला, कांग्रेस बोली ’नहीं’

Uddhav Thackeray : पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने फिर कहा है कि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला विधानसभा चुनाव से पहले किया जाना चाहिए।

मुंबईAug 16, 2024 / 06:16 pm

Dinesh Dubey

MVA Seat Sharing news
महाराष्ट्र में अक्टूबर महीने में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। इससे राज्य में सियासी हलचल काफी बढ़ गई है। महाराष्ट्र में सत्ता पर काबिज होने के लिए दिग्गज नेता रणनीति बना रहे हैं। सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति और विपक्षी गठबंधन एमवीए (महाविकास अघाड़ी) में सीटों के बंटवारे को लेकर मंथन चल रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर एमवीए में खींचतान की खबर है।
कांग्रेस ने स्पष्ट कहा कि महाविकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद की जाएगी। अभी सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत चल रही है। हालांकि शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने फिर से जोर देकर कहा कि सीएम पद के उम्मीदवार का फैसला विधानसभा चुनाव से पहले किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें

बारामती नहीं इस सीट से चुनाव लड़ेंगे अजित पवार, भतीजे को देंगे चुनौती, छोटे बेटे को करेंगे लॉन्च?

विपक्षी गठबंधन एमवीए के पार्टी कार्यकर्ताओं को शुक्रवार को मुंबई में संबोधित करते हुए पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला पहले किया जाना चाहिए न कि चुनाव में सबसे अधिक सीटें जीतने वाली पार्टी के हिसाब से यह तय होना चाहिए।
इस दौरान ठाकरे ने यह भी कहा कि वह एमवीए के मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की ओर से घोषित किसी भी उम्मीदवार का समर्थन करेंगे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव महाराष्ट्र के स्वाभिमान को बचाने की लड़ाई है। मैं अपने लिए नहीं बल्कि महाराष्ट्र के अधिकारों के लिए लड़ रहा हूं।
पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा, इस बारे में पूछे जाने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा था कि महाराष्ट्र के स्वाभिमान को बचाना उनकी प्राथमिकता है। चुनाव नतीजों के बाद नए विधायकों से सलाह-मशविरा कर मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी।
बता दें कि बीजेपी के नेताओं ने दावा किया था कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दिल्ली के दौरे में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह एमवीए के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।
महाराष्ट्र में अक्टूबर या नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। एमवीए में शिवसेना (यूबीटी), शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी और कांग्रेस शामिल हैं। वहीँ, सत्तारूढ़ गठबंधन ‘महायुति’ में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी (अजित पवार) शामिल हैं।

Hindi News / Mumbai / CM पद को लेकर फंसा पेंच, उद्धव ठाकरे फिर बोले- चुनाव से पहले हो फैसला, कांग्रेस बोली ’नहीं’

ट्रेंडिंग वीडियो