मुंबई

दो दिन में तय होगा महाराष्ट्र के सीएम का नाम! शिवसेना के विधायक ने एकनाथ शिंदे को लेकर साफ की स्थिति

Maharashtra CM: शिवसेना से विधायक संजय शिरसाट ने शनिवार को आईएएनएस से बात की। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के चेहरे और कैबिनेट के बंटवारे में हो रही देरी पर अपनी प्रतिक्रिया दी। इसके साथ ही सोमवार तक मुख्यमंत्री पद के लिए नए नाम चयनित होने का दावा भी किया।

मुंबईNov 30, 2024 / 06:28 pm

Vishnu Bajpai

Maharashtra CM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति भारी बहुमत से चुनाव जीती है। वहीं एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की दावेदारी भी छोड़ दी है। इसके बावजूद नए सीएम के नाम के ऐलान में देरी हो रही है। इसको लेकर शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने कहा, “लोगों को लगता था कि एकनाथ शिंदे को अपने दावेदारी पर अड़े रहना चाहिए, लेकिन उन्होंने खुद ही बताया कि वह इसके दावेदार नहीं है। किसी के रास्ते का स्पीड ब्रेकर नहीं हैं। मुख्यमंत्री के लिए जिसका भी नाम लेना चाहिए वो लें, हम अपना समर्थन देंगे, उन्होंने यह स्पष्टता रखी है।”

एकनाथ शिंदे ने बड़प्पन दिखाते हुए साफ की स्थिति

उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि महाराष्ट्र में कोई इतना काम करने के बाद और प्रचंड बहुमत से जीत लाने के बाद अपनी दावेदारी छोड़ सकता है। लेकिन एकनाथ शिंदे ने ऐसा किया है, जो उनका बड़प्पन है। अमित शाह के साथ बैठक हुई और उनपर छोड़ दिया गया कि वह फैसला लें, हमें मंजूर होगा। स्पष्ट बात रखने और बहुमत से जीतने के बाद भी मुख्यमंत्री चेहरे के नाम में काफी समय लग रहा है। इसपर शिवसेना नेता ने कहा, “इन मामलों में समय लगता है। सरकार चलानी है, इसमें किसके पास कौन सा मंत्रालय जाना चाहिए। मेरा मानना है कि इस पर सोमवार तक फैसला हो सकता है।”
यह भी पढ़ें

महाराष्‍ट्र: CM पद के लिए क्या नाराज है एकनाथ शिंदे? अचानक गांव हुए रवाना, बैठक भी रद्द

सीएम के नाम पर सहमति बनने के बाद बांटे जाएंगे विभाग

उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे को पार्टी के बारे में सोचना है, उनका गांव जाना किसी दबाव की रणनीति का हिस्सा नहीं है। उन्होंने सभी विधायकों को स्पष्टता से बोला है कि जिन्होंने आपको मतदान दिया है, उनका आभार व्यक्त करें। अगर शिवसेना को मुख्यमंत्री नहीं तो गृह मंत्रालय और पीडब्लूडी जैसा अहम विभाग मिले। इसको लेकर शिवसेना अपनी बात कैसे रख रही है। इसको लेकर संजय शिरसाट ने कहा, “इस पर प्राथमिक स्तर पर चर्चा हुई है, लेकिन मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान के बाद ही इस पर अंतिम चर्चा होगी। अभी तक किसी के पास कोई भी विभाग नहीं गया है।”

महाराष्ट्र में दो दिसंबर को शपथ ग्रहण कर सकती है नई सरकार

सूत्रों की मानें तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ महायुति के पदाधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री पद के मुद्दे पर चर्चा नहीं की गई, लेकिन देवेंद्र फडणवीस को नई जिम्मेदारी के लिए तैयार रहने को कहा गया है। माना जा रहा है कि सबकुछ ठीक रहा तो दो दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं। इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे। इससे दो दिन पहले एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की दावेदारी छोड़ते हुए भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व पर सारी जिम्मेदारी छोड़ दी थी।
यह भी पढ़ें

CM पद नकारा! फिर क्यों BJP को महाराष्ट्र सरकार में चाहिए ‘एकनाथ शिंदे’ ?

पर्यवेक्षक की मौजूदगी में चुनाव जाएगा विधायक दल का नेता

पार्टी सूत्रों का कहना है कि शनिवार और रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भुवनेश्वर में पुलिस महानिदेशकों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद सोमवार को महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा सकता है। हालांकि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा महाराष्ट्र में विधायक दल की बैठक के लिए दिल्ली से किसी वरिष्ठ नेता को पर्यवेक्षक बनाकर भेजेंगे। पर्यवेक्षक की मौजूदगी में ही औपचारिक रूप से विधायक दल के नेता का चुनाव किया जाएगा। जो महाराष्ट्र का अगला सीएम होगा।

Hindi News / Mumbai / दो दिन में तय होगा महाराष्ट्र के सीएम का नाम! शिवसेना के विधायक ने एकनाथ शिंदे को लेकर साफ की स्थिति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.