पिछले हफ्ते नागपुर में शिवसेना शिंदे गुट के 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी। नई सरकार में शिवसेना को नौ कैबिनेट और दो राज्य मंत्री मिले हैं। एकनाथ शिंदे के पास शहरी विकास, आवास और सार्वजनिक निर्माण (सार्वजनिक निर्माण) विभाग की जिम्मेदारी है।
एकनाथ शिंदे का स्थान फडणवीस कैबिनेट में दूसरे नंबर पर हैं। कैबिनेट में बीजेपी के बाद एकनाथ शिंदे की शिवसेना के पास अहम विभाग हैं। शिंदे शहरी विकास, आवास, लोक निर्माण विभाग के साथ-साथ एमएमआरडीए, सिडको, एमएसआरडीए के प्रभारी होंगे।
यह भी पढ़ें