मुंबई

महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट तेज, मेघदूत पर फडणवीस ने की बड़ी बैठक, कई दिग्गजों का कटेगा पत्ता

Maharashtra Cabinet : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ‘महायुति’ गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है। बीजेपी ने 132, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है।

मुंबईDec 11, 2024 / 11:33 pm

Dinesh Dubey

Maharashtra Cabinet Expansion : महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार को लेकर हलचल बढ़ गई है। महायुति नेता देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने मंत्रिमंडल विस्तार के सिलसिले में ‘मेघदूत’ बंगले पर करीब डेढ़ घंटे तक बैठक की। महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह और नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ लेने के बाद अब सबकी निगाहें मंत्रिमंडल विस्तार पर टिकी हैं।
महायुति की पिछली कैबिनेट में 29 मंत्री थे और 14 पद खाली थे. तब से कई नेता मंत्री बनने की उम्मीद लगाये बैठे हैं। चूंकि अब सत्ताधारी विधायकों की संख्या बढ़कर 234 हो गई है, ऐसे में महायुति के तीनों दलों के सामने यह दुविधा है कि किसे मंत्री बनाया जाए और किसे नहीं।
महाराष्ट्र में इसी हफ्ते कैबिनेट विस्तार होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री फडणवीस अपनी कैबिनेट में नए और साफ-सुथरी छवि वाले विधायकों को शामिल करना चाहते हैं। फडणवीस इस बात पर जोर दे रहे हैं कि कैबिनेट में उन्हें जगह मिलनी चाहिए जिनका विवादों से नाता नहीं रहा हो और जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे हो।
यह भी पढ़ें

सीरिया जैसी क्रांति भारत में हो…. संजय राउत का विवादास्पद बयान 

ऐसे में पूर्व मंत्री तानाजी सावंत, अब्दुल सत्तार, दीपक केसरकर, संजय राठौड़ और विधायक संजय शिरसाट को फडणवीस की कैबिनेट में शामिल नहीं किया जा सकता हैं। उनकी जगह शिवसेना के अन्य विधायकों को मौका मिल सकता है। मंत्री बनने वाले संभावित विधायकों का रिपोर्ट कार्ड दिल्ली आलाकमान को भेजे जाने की खबर है। इसलिए कैबिनेट विस्तार में बीजेपी नेतृत्व की भी अहम भूमिका होगी।
सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री फडणवीस गृह विभाग शिवसेना के लिए छोड़ने को तैयार नहीं हैं। एकनाथ शिंदे को शहरी विकास मंत्रालय, अजित पवार को वित्त मंत्रालय दिये जाने की संभावना है। बीजेपी से 21 विधायकों को कैबिनेट में जगह मिल सकती है। जबकि शिंदे की शिवसेना से 12 विधायकों और अजित दादा की एनसीपी से 10 विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है।

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट तेज, मेघदूत पर फडणवीस ने की बड़ी बैठक, कई दिग्गजों का कटेगा पत्ता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.