VIDEO: मुंबई के अंधेरी इलाके में इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर में लगी भीषण आग, 2 की मौत
60,978 यूनिट बिजली की चोरी!
बिजली कंपनी की टीम ने पाया कि इस दौरान 60 हजार 978 यूनिट बिजली का घपला हुआ है। इसलिए बिजली वितरण कंपनी द्वारा कांग्रेसी नेता पर 10 लाख 47 हजार 922 रुपये का जुर्माना लगाया गया है है। कार्रवाई के दौरान जांच टीम ने डॉ अरविंद कोलते के अस्पताल और घर में लगे बिजली के मीटर को जब्त कर लिया है है। महावितरण द्वारा की गई इस कार्रवाई से मलकापुर में हड़कंप मच गया है।
3 बार लड़ चुके है विधानसभा चुनाव
बिजली मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी करने वाले कांग्रेस के नेता डॉ अरविंद कोलते कई बार चुनाव लड़ चुके है। जानकारी के मुताबिक, कोलते तीन बार मलकापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं। जिसमें एक बार निर्दलीय और दो बार कांग्रेस पार्टी के टिकट पर उम्मीदवार बने थे। इसके अलावा कोलते मलकापुर कृषि उपज मंडी समिति के मुख्य प्रशासक भी रह चुके है। ऐसे में इलाके के जाने-माने चेहरे अरविंद कोलते पर बिजली चोरी का आरोप लगने के बाद सब हैरानी व्यक्त कर रहे है।