अभी तक इस योजना के तहत नागरिकों को डेढ़ लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज, सर्जरी, थेरेपी आदि की सुविधा मिलती थी। इस सीमा को अब बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है। राज्य सरकार के इस फैसले से गरीब और निम्न मध्यम वर्ग के नागरिकों को बहुत लाभ होगा, जो इलाज के लिए पूरी तरह से सरकारी अस्पतालों पर निर्भर हैं। ऐसे में अब महाराष्ट्र के नागरिकों को महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के तहत एक वित्तीय वर्ष में अस्पताल में पांच लाख तक का मुफ्त इलाज मिल सकेगा।
यह भी पढ़ें
Maharashtra Budget: किसानों के लिए खुशखबरी! हर साल मिलेंगे 12 हजार रुपए, महज 1 रुपए में होगा फसल बीमा
खास बात यह है कि इस योजना में 200 नए अस्पतालों को भी शामिल किया गया है। इससे आम नागरिकों को इलाज के लिए अस्पताल के कई नए विकल्प मिल रहे है। साथ ही सरकार ने किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी के लिए 2.50 लाख रुपये से बढ़ाकर 4 लाख कर दिया है। इसके अलावा बजट में प्रदेशभर में 700 स्व. बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना यानी मुफ्त क्लिनिक शुरू करने की घोषणा की गई है। प्रदेश में 14 जगहों- सातारा, अलिबाग, सिंधुदुर्ग, धाराशिव, परभनी, अमरावती, भंडारा, जलगाव, रत्नागिरी, गडचिरोली, वर्धा, बुलढाना, पालघर, अंबरनाथ (ठाणे) में सरकारी मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे। ठाणे और कोल्हापुर में अत्याधुनिक मनोरोग अस्पताल के लिए बजट में 850 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।