यह भी पढ़ें
12वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित, 14.23 लाख छात्र सफल, लड़कियां फिर अव्वल, मुंबई अंतिम पायदान पर
महाराष्ट्र बोर्ड ने इसकी पुष्टि कर दी है। दसवीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले सभी छात्र 27 मई को दोपहर 1 बजे से आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in और results.gov.in पर जाकर अपने मार्क्स देख सकते हैं। नतीजे देखने के लिए छात्रों को अपने सीट नंबर और मां के प्रथम नाम की जरूरत पड़ेगी।ऐसे देखें Maharashtra SSC Result
महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा दसवीं का रिजल्ट जारी करने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट- mahresult.nic.in या results.gov.in या mahahsscboard.in पर जाकर अपने मार्क्स देख सकते है। छात्र अपना रिजल्ट डिजिलॉकर digilocker.gov.in (results.digilocker.gov.in) से भी डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड की तरफ से एसएससी का पास प्रतिशत और अन्य विवरणों की घोषणा सुबह 11 बजे की जाएगी. जबकि एसएससी रिजल्ट देखने के लिए लिंक दोपहर 1 बजे एक्टिव होगा। हालांकि, इस साल भी महाराष्ट्र बोर्ड टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं करेगा।
नतीजे आने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के सत्यापन की प्रक्रिया 28 मई 2024 को शुरू होगी। उत्तर पुस्तिकाओं के सत्यापन और फोटोकॉपी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 जून को बंद होगी। महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट (Maharashtra SSC Results) राज्य के सभी डिवीजनों- पुणे, नागपुर, छत्रपति संभाजीनगर, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नासिक, लातूर और कोंकण के एक साथ घोषित किए जाएंगे। इस साल राज्य भर में 15 लाख से अधिक छात्र और छात्राओं ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा दी। एसएससी बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से 26 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी।
