महाराष्ट्र बोर्ड के मुताबिक, इस साल एचएससी का रिजल्ट 93.37 फीसदी रहा है। महाराष्ट्र के नौ डिवीजनो- मुंबई, पुणे, अमरावती, औरंगाबाद, नागपुर, लातूर, नासिक, कोंकण और कोल्हापुर में कुल 14 लाख 23 हजार 970 छात्रों ने बारहवीं की बोर्ड परीक्षा दी थी। जिसमें 13 लाख 29 हजार 684 छात्र पास हुए।
कोंकण डिविजन टॉप पर
इस बार भी कोंकण डिविजन का परिणाम सबसे बेहतर रहा है। कोंकण डिविजन 97.51 फीसदी रिजल्ट के साथ टॉप पर रहा है। जबकि मुंबई डिविजन 91.95 फीसदी के साथ सबसे नीचे है। इसके अलावा, नासिक डिविजन में 94.71 फीसदी, पुणे डिविजन में 94.44 फीसदी, कोल्हापुर डिविजन में 94.24 फीसदी, छत्रपति संभाजीनगर डिविजन में 94.08 फीसदी, अमरावती डिविजन में 93 फीसदी, लातूर डिविजन में 92.36 फीसदी, नागपुर डिविजन में 92.12 फीसदी परिणाम रहा है।
लड़कियों ने फिर मारी बाजी
हर बार की तरह इस बार भी एचएससी बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों ने एक बार फिर से लड़कों को पछाड़ दिया है। इस बार 95.44 फीसदी लड़कियों ने परीक्षा पास की है। जबकि लड़कों का रिजल्ट प्रतिशत 91.60 फीसदी रहा है। हालांकि, इस साल भी महाराष्ट्र बोर्ड टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की गई है।
यहां देखें अपना परिणाम
महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 19 मार्च तक आयोजित की थी। महाराष्ट्र बोर्ड बारहवीं का रिजल्ट छात्र आधिकारिक वेबसाइट- mahresult.nic.in और results.gov.in पर जाकर देख सकते है। छात्र अपना रिजल्ट डिजिलॉकर digilocker.gov.in (results.digilocker.gov.in) से भी डाउनलोड कर सकते हैं।