मुंबई

महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष के बेटे ने नशे में धुत होकर ऑडी से 6 गाड़ियों को मारी टक्कर, 2 गंभीर: संजय राउत

Nagpur Hit And Run Case : संजय राउत ने दावा किया कि बीजेपी नेता के बेटे ने नशे में धुत्त होकर ऑडी से छह वाहनों को टक्कर मार दी। लेकिन उसका एफआईआर में नाम तक नहीं है।

मुंबईSep 10, 2024 / 01:01 pm

Dinesh Dubey

Sanjay Raut on Chandrashekhar Bawankule : महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत बावनकुले की ऑडी कार ने नागपुर के रामदासपेठ इलाके में कई वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस ने चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया, हालांकि बाद में दोनों को जमानत मिल गई।
नागपुर के सीताबल्डी थाने में मामला दर्ज किया गया है। हादसा सोमवार देर रात एक बजे के करीब हुआ। एक अधिकारी ने बताया कि बीजेपी नेता के बेटे की लग्जरी कार ने पहले शिकायतकर्ता जितेंद्र सोनकांबले की कार को टक्कर मारी और फिर एक मोपेड को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार दो युवक घायल हो गए।
यह भी पढ़ें

राहुल गांधी की प्रणीति शिंदे से होने वाली है शादी? सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाह, देखें तस्वीरें

संकेत बावनकुले हादसे के बाद फरार

पुलिस के मुताबिक, “ऑडी कार ने मनकापुर इलाके की ओर जा रहे कुछ और वाहनों को टक्कर मारी। वहां टी-पॉइंट पर वाहन ने एक पोलो कार को टक्कर मार दी। इसके सवारों ने ऑडी कार का पीछा किया और मनकापुर पुल के पास उसे रोक लिया। कार में सवार संकेत बावनकुले सहित तीन लोग घटनास्थल से भाग गए।”

बार से लौट रहे थे आरोपी

पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऑडी कार के चालक अर्जुन हावरे और एक अन्य व्यक्ति रोनित चित्तमवार को पोलो कार में सवार लोगों ने पकड़ा। उन्हें तहसील थाने ले जाया गया, जहां से उन्हें आगे की जांच के लिए सीताबल्डी पुलिस को सौंप दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि ऑडी कार में सवार लोग धरमपेठ स्थित एक बीयर बार से लौट रहे थे, तभी यह घटना घटी। हालांकि पुलिस ने यह नहीं बताया कि उनमें से कोई नशे में था या नहीं।

FIR में बीजेपी नेता के बेटे का नाम नहीं

सीताबल्डी थाने में सोनकांबले की शिकायत के आधार पर लापरवाही से वाहन चलाने और अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया गया है। हावरे और चित्तमवार को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया। मामले में आगे की जांच जारी है।
इस मामले पर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है। शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने आरोप लगाया है कि बावनकुले के बेटे ने नशे में धुत्त होकर छह वाहनों को टक्कर मारी। घायलों में दो की हालत गंभीर है। बड़े बाप का बेटा होने की वजह से संकेत बावनकुले का एफआईआर में नाम तक नहीं है। सबूतों को मिटाया जा रहा है।

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष के बेटे ने नशे में धुत होकर ऑडी से 6 गाड़ियों को मारी टक्कर, 2 गंभीर: संजय राउत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.