scriptMaharashtra News: अगर मैं लोगों के मन में हूं तो मोदी भी मुझे खत्म नहीं कर पाएंगे, पंकजा मुंडे के बयान से गरमाया सियासी पारा | maharashtra bjp leader pankaja munde said pm narendra modi wants to end my politics | Patrika News
मुंबई

Maharashtra News: अगर मैं लोगों के मन में हूं तो मोदी भी मुझे खत्म नहीं कर पाएंगे, पंकजा मुंडे के बयान से गरमाया सियासी पारा

बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव पंकजा मुंडे ने बीड में आयोजित एक कार्यक्रम में राजनीति में जातिवाद पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी राजनीति में जातिवाद को खत्म करना चाहते हैं। जब तक मैं लोगों के मन में हूं, तब तक पीएम नरेंद्र मोदी भी मुझे खत्म नहीं कर सकते।

मुंबईSep 27, 2022 / 09:29 pm

Siddharth

pankaja_munde_and_narendra_modi.jpg

Pankaja Munde And Narendra Modi

बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बीड जिले के अंबाजोगाई में आयोजित कार्यक्रम “समाज के बुद्धिजीवियों के साथ संवाद” के मुख्य अतिथि के तौर पर दर्शकों का मार्गदर्शन किया। इस मौके पर पंकजा मुंडे ने लोगों से कहा कि कांग्रेस पार्टी में जातिवाद की राजनीति चल रही है। पंकजा मुंडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में नस्लवाद की राजनीति को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर मैं लोगों के मन में हूं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुझे नहीं हरा सकते।
अगर मैं लोगों के दिमाग में हूं तो मोदी जी भी मेरी राजनीति खत्म नहीं कर सकते। पकंजा मुंडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नस्लवाद को खत्म कर रहे हैं। पंकजा मुंडे ने थोड़ी देर रुककर कहा कि मैं भी नस्लवाद का प्रतीक हूं लेकिन मुझे कोई खत्म नहीं कर सकते। पंकजा मुंडे ने आगे कहा कि अगर मैं लोगों के दिमाग में हूं तो मोदी जी भी मेरी राजनीति को कभी खत्म नहीं कर सकते है।
यह भी पढ़ें

Mumbai Auto-Taxi Fare: मुंबई में 1 अक्टूबर से बढ़ेगा टैक्सी-ऑटो का किराया, जाने जेब पर और कितना पड़ेगा बोझ

पंकजा मुंडे ने कहा कि हम राजनीति में बदलाव लाना चाहते हैं। आने वाले समय में राजनीति में बड़ा बदलाव लाना होगा। राजनीति में जनहित के फैसले लिए जाते हैं। लेकिन, हाल ही में राजनीति मनोरंजन का साधन बनती जा रही है। राज्य में ग्राम पंचायत और अन्य चुनाव होने वाले हैं। अब इन चुनावों को अलग तरीके से लड़ना चाहिए। हमें जाति, जाति, धन, प्रभाव से परे सोचना होगा।
https://twitter.com/Pankajamunde?ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि पंकजा मुंडे पहले भी कई बार अपनी नाराजगी जाहिर कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने पहले भी कहा था कि वह लोगों के मन में मुख्यमंत्री हैं। उनके इस बयान के बाद से ही उन्हें नेतृत्व से हटाए जाने की चर्चा राजनीतिक गलियारों में हो रही है। पंकजा इस बात का जिक्र कई बार अपने भाषण में भी कर चुकी हैं। अब उन्होंने यह बयान दिया है।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra News: अगर मैं लोगों के मन में हूं तो मोदी भी मुझे खत्म नहीं कर पाएंगे, पंकजा मुंडे के बयान से गरमाया सियासी पारा

ट्रेंडिंग वीडियो