बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने विश्वास जताते हुए कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में शिवसेना, बीजेपी और एनसीपी अजित पवार गुट का ‘महायुति’ गठबंधन राज्य की 48 में से 45 से ज्यादा सीटें जीतेगा।
नागपुर में पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश बीजेपी प्रमुख ने कहा, महाराष्ट्र में 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में ‘महायुति’ 288 में से करीब 225 सीटों पर जीत का परचम फहराएगी। ‘महायुति’ में सत्तारूढ़ बीजेपी, सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) अजित पवार गुट शामिल हैं।
इस दौरान बावनकुले ने कहा कि लोगों ने पीएम मोदी के कामों पर मुहर लगाई है, जिससे पार्टी कार्यकर्ता खुश हैं। यह जीत प्रधानमंत्री की गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाओं और महिला सशक्तिकरण योजनाओं का परिणाम है। सभी समुदायों ने एमपी और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को वोट दिया है। तेलंगाना में भी बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा है।
असली पनौती कौन? फडणवीस का निशाना
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी की सफलता पीएम मोदी में लोगों के विश्वास के कारण है और यह जीत देश के लोगों के लिए पारदर्शी विकास के एजेंडे की है। उन्होंने कहा, इस जीत का श्रेय पीएम मोदी को जाता है। यह उनके नाम और प्रसिद्धि का परिणाम है। जीत का श्रेय बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रमुख रणनीतिकार अमित शाह और राष्ट्रीय टीम को भी जाता है।
फडणवीस ने बताया कि बीजेपी का मत प्रतिशत छत्तीसगढ़ में 14 फीसदी, मध्य प्रदेश में 8 फीसदी और तेलंगाना में करीब 10 फीसदी बढ़ा है। अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी तेलंगाना में नंबर वन पार्टी होगी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता ने कहा, “कांग्रेस को एहसास हो गया है कि असली पनौती कौन है। मुझे यकीन है कि वे मोदी जी के खिलाफ इस शब्द का इस्तेमाल फिर कभी नहीं करेंगे।”
मालूम हो कि बीजेपी को मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में स्पष्ट बहुमत मिला है जबकि कांग्रेस तेलंगाना में विजयी हुई है।