मुंबई जलने की बात करते थे, माचिस की एक तीली तक नहीं जली… फडणवीस ने उद्धव-आदित्य पर बोला हमला
मुख्यमंत्री ने नार्वेकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की विपक्ष की मांग से संबंधित एक सवाल पर कहा, ‘‘वह विधायिका के नियमों और कानून से अच्छी तरह वाकिफ हैं। अध्यक्ष को पहले कभी इस तरह निशाना नहीं बनाया गया। इस तरीके से अध्यक्ष की आलोचना करना गलत है।’’उद्धव ठाकरे पर निशाना
इस बीच, फडणवीस ने शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा, जो विधान परिषद के सदस्य हैं। फडणवीस ने कहा, ‘‘जो लोकतंत्र की बात करते हैं वे केवल 46 मिनट तक ही विधायिका की कार्यवाही में शामिल हुए।’’ महाराष्ट्र विधानसभा और विधान परिषद का 19 दिसंबर से शुरू हुआ सत्र शुक्रवार को समाप्त हो गया।