scriptमहाराष्ट्र में सियासी हलचल बढ़ी, निर्दलीय और बागियों पर बड़े दलों की नजर, RSS चीफ से मिले फडणवीस | Maharashtra big political parties eyeing independents and rebels Fadnavis met Mohan Bhagwat | Patrika News
मुंबई

महाराष्ट्र में सियासी हलचल बढ़ी, निर्दलीय और बागियों पर बड़े दलों की नजर, RSS चीफ से मिले फडणवीस

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में सियासी हलचलें तेज हो गई हैं। बड़ी पार्टियों ने बगावत कर चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशियों से संपर्क करना शुरू कर दिया है।

मुंबईNov 21, 2024 / 03:50 pm

Dinesh Dubey

Maharashtra Vidhan Sabha Election Result
Maharashtra Election Result : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मतदान खत्म होने के बाद विभिन्न सर्वे एजेंसियों का एग्जिट पोल सामने आये। अधिकांश में सत्तारूढ़ महायुति के फिर से सरकार बनाने का अनुमान जताया गया है, जबकि कई एग्जिट पोल में महाविकास आघाडी (MVA) को बहुमत के करीब दिखाया गया है। इसी पृष्ठभूमि में एमवीए दलों ने पासा फेंकना शुरू कर दिया है। अगर राज्य में किसी भी गठबंधन को बहुमत नहीं मिलता है तो निर्दलियों की भूमिका अहम हो सकती है। इसलिए अब महाविकास अघाड़ी ने बागियों और निर्दलीय उम्मीदवारों से संपर्क करना शुरू कर दिया है।

निर्दलीय और बागियों से संपर्क कर रहे बड़े दल

बताया जा रहा है कि दोनों प्रमुख गठबंधनों के नेताओं ने बगावत कर चुनाव लड़ने वाले और अन्य निर्दलियों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचलें तेज होने की संभावना है।
जानकारी के मुताबिक, मतदान खत्म होने के बाद महाविकास अघाडी की अहम बैठक बुलाई गई है। उधर, महाविकास अघाड़ी के प्रमुख नेता गुरुवार सुबह से ही काम पर जुट गए हैं। कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट और एनसीपी (शरद पवार) नेता जयंत पाटिल की अगुवाई में उन बागियों से संपर्क किया जा रहा है, जो जीत सकते हैं।
उधर, एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से नागपुर में मुलाकात की। माना जा रहा है कि इस दौरान राज्य में नई सरकार के गठन को लेकर चर्चा की गई।     
हालांकि देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उनकी तरफ से अभी तक किसी भी निर्दलीय उम्मीदवार से संपर्क नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें

‘Exit Poll फ्रॉड है, 160 सीटें जीतकर सरकार हम ही बनाएंगे’, संजय राउत का बड़ा दावा

इस बार के विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ा है। इसलिए इस बढ़े हुए वोटों का फायदा किसे होगा, इसे लेकर कई तरह के तर्क दिए जा रहे हैं। अगर महाविकास अघाड़ी और महायुति के बीच कांटे की टक्कर हुई और किसी को बहुमत नहीं मिला तो ऐसे में बहुमत के लिए जरूरी 145 सीटों तक पहुंचने में निर्दलीय और बागी उम्मीदवारों की भूमिका सबसे ज्यादा अहम हो सकती है।
चूंकि बीजेपी केंद्र में सत्ता में है, इसलिए संभावना है कि निर्दलीय विधायकों का झुकाव स्वाभाविक रूप से महायुति की ओर होगा। इसे ध्यान में रखते हुए महाविकास अघाड़ी ने पहले ही निर्दलीय और बागियों के साथ संवाद करना शुरू कर दिया है।

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र में सियासी हलचल बढ़ी, निर्दलीय और बागियों पर बड़े दलों की नजर, RSS चीफ से मिले फडणवीस

ट्रेंडिंग वीडियो