निर्दलीय और बागियों से संपर्क कर रहे बड़े दल
बताया जा रहा है कि दोनों प्रमुख गठबंधनों के नेताओं ने बगावत कर चुनाव लड़ने वाले और अन्य निर्दलियों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचलें तेज होने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक, मतदान खत्म होने के बाद महाविकास अघाडी की अहम बैठक बुलाई गई है। उधर, महाविकास अघाड़ी के प्रमुख नेता गुरुवार सुबह से ही काम पर जुट गए हैं। कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट और एनसीपी (शरद पवार) नेता जयंत पाटिल की अगुवाई में उन बागियों से संपर्क किया जा रहा है, जो जीत सकते हैं।
उधर, एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से नागपुर में मुलाकात की। माना जा रहा है कि इस दौरान राज्य में नई सरकार के गठन को लेकर चर्चा की गई।
हालांकि देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उनकी तरफ से अभी तक किसी भी निर्दलीय उम्मीदवार से संपर्क नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें
‘Exit Poll फ्रॉड है, 160 सीटें जीतकर सरकार हम ही बनाएंगे’, संजय राउत का बड़ा दावा
इस बार के विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ा है। इसलिए इस बढ़े हुए वोटों का फायदा किसे होगा, इसे लेकर कई तरह के तर्क दिए जा रहे हैं। अगर महाविकास अघाड़ी और महायुति के बीच कांटे की टक्कर हुई और किसी को बहुमत नहीं मिला तो ऐसे में बहुमत के लिए जरूरी 145 सीटों तक पहुंचने में निर्दलीय और बागी उम्मीदवारों की भूमिका सबसे ज्यादा अहम हो सकती है। चूंकि बीजेपी केंद्र में सत्ता में है, इसलिए संभावना है कि निर्दलीय विधायकों का झुकाव स्वाभाविक रूप से महायुति की ओर होगा। इसे ध्यान में रखते हुए महाविकास अघाड़ी ने पहले ही निर्दलीय और बागियों के साथ संवाद करना शुरू कर दिया है।