मिली जानकारी के मुताबिक, आश्रम स्कूल के करीब 37 छात्रों को फूड प्वाइजनिंग हो गई। खबर है कि चार छात्रों की हालत गंभीर है और बाकी 33 छात्रों की हालत खतरे से बाहर है। विद्यार्थियों को दोपहर के खाने में आलू, मटर, चपाती, वरण और चावल दिया गया था। इसके कुछ देर बाद ही बच्चों के पेट में दर्द होने लगा। कुछ छात्रों को चक्कर आने की शिकायत के साथ उल्टियां होने लगी।
बाद में छात्रों की परेशानी बढ़ने पर उन्हें तुमसर के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिस आदिवासी आश्रम स्कूल में यह घटना हुई, वहां बारहवीं कक्षा तक के छात्र पढ़ते हैं। बताया जाता है कि विद्यालय में करीब 325 विद्यार्थी आवासीय शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इनमें से 11 से 17 वर्ष की आयु के 36 छात्रों को उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।