scriptMaharashtra Bandh: कल नहीं बंद होगा महाराष्ट्र! हाईकोर्ट के सख्त रुख के बाद विपक्ष का बड़ा फैसला | Maharashtra Bandh called off by opposition after setback from Bombay High Court | Patrika News
मुंबई

Maharashtra Bandh: कल नहीं बंद होगा महाराष्ट्र! हाईकोर्ट के सख्त रुख के बाद विपक्ष का बड़ा फैसला

Maharashtra Bandh called off : बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल को बंद बुलाने का अधिकार नहीं है। इसके बाद विपक्षी दलों ने बंद वापस लेने का फैसला किया।

मुंबईAug 23, 2024 / 09:04 pm

Dinesh Dubey

MVA seat sharing update
मुंबई के पास बदलापुर के एक स्कूल में दो लड़कियों के कथित यौन उत्पीड़न की घटना के विरोध में महाविकास अघाड़ी (एमवीए) ने 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया था। लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट ने शुक्रवार को इस बंद के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार को अहम निर्देश दिए। जिससे विपक्षी गठबंधन एमवीए बैकफुट पर आ गया। हाईकोर्ट ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल को बंद बुलाने की इजाजत नहीं है। अगर कोई ऐसा करने की कोशिश करता है तो राज्य सरकार को उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। 
यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र बंद अवैध! बॉम्बे HC ने विपक्ष को लगाई फटकार, कानूनी कार्रवाई का दिया आदेश

शरद पवार ने की बंद वापस लेने की अपील

बॉम्बे हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई। पुलिस ने महाविकास अघाडी के नेताओं को नोटिस देना शुरू कर दिया। इसके बाद एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने हाईकोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए बंद वापस लेने की अपील की। उनकी अपील के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने भी ऐलान किया कि वह कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए बंद वापस ले रहे हैं।
इसके बाद शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी अपनी भूमिका स्पष्ट की। आखिरकार उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महाराष्ट्र बंद वापस लेने की घोषणा की। लेकिन ठाकरे ने कहा कि वह शनिवार को मुंबई में विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कोर्ट के आदेश पर सवाल खड़े किये।
बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीके उपाध्याय और न्यायमूर्ति अमित बोरकर की खंडपीठ ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार एमवीए द्वारा बुलाये गए बंद को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए। बता दें कि एमवीए में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) मुख्य घटक हैं।

उद्धव ठाकरे ने क्या कहा?

पत्रकारों से बात करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, आज मुझे एक बात अच्छी लगी कि अदालत ने इतनी तेजी से काम किया… आरोपियों को उनके अपराध की सजा देने में भी इतनी ही तत्परता दिखानी चाहिए।
उद्धव ठाकरे ने कहा, “कोर्ट का निर्णय स्वीकार्य नहीं है। लेकिन कोर्ट का सम्मान करना ही होगा। हम इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं। लेकिन वहां जाने और फैसला आने में वक्त लगता है। सुप्रीम कोर्ट जाने का समय नहीं है। शरद पवार ने अपील की है… हम भी बंद वापस ले रहे हैं। लेकिन गांव में और शहर के मुख्य चौराहे पर एमवीए के कार्यकर्ता अपने चेहरे पर काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे।“  
उन्होंने कहा, “मैं कल सुबह 11 बजे दो घंटे तक काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करूंगा। शिवसेना भवन के पास मुंह पर काली पट्टी बांधकर धरना दूंगा. जब लोगों को लगता है कि उनकी रक्षा करने कोई नहीं आ रहा है तो लोग सड़कों पर उतरते हैं. बांग्लादेश में यही हुआ… हम अपने देश में वैसा होने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं.. हमारा आंदोलन नहीं रुकेगा।“

Hindi News / Mumbai / Maharashtra Bandh: कल नहीं बंद होगा महाराष्ट्र! हाईकोर्ट के सख्त रुख के बाद विपक्ष का बड़ा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो