मुंबई

महाराष्ट्र: रांकपा नेता के बेटे की शादी में मिठाई खाने से 700 मेहमानों की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में लगी भीड़

Food poisoning in Aurnagabad: एनसीपी नेता अब्दुल कादिर मौलाना के बेटे की शादी बीती रात थी। इस दावत में आए मेहमानों को खाना खाने के कुछ ही देर बाद उल्टी और जी मिचलाने की शिकायत होने लगी। उन्हें तुरंत इलाके के एमजीएम और घाटी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मुंबईJan 05, 2023 / 04:48 pm

Dinesh Dubey

2000 ग्रामीण फूड पॉइजनिंग के शिकार

Maharashtra Aurnagabad News: महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एक चौंकाने वाली घटना हुई है जहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के एक नेता के बेटे की शादी में कथित तौर पर मिठाई खाने के बाद सैकड़ों मेहमान बीमार हो गए। बताया जा रहा है कि शादी समारोह के खाने से सभी को फूड प्वाइजनिंग हुआ और करीब 700 लोगों की हालत बिगड़ गई है। इन सभी को औरंगाबाद के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, एनसीपी नेता अब्दुल कादिर मौलाना के बेटे की शादी बीती रात थी। इस दावत में आए मेहमानों को खाना खाने के कुछ ही देर बाद उल्टी और जी मिचलाने की शिकायत होने लगी। उन्हें तुरंत इलाके के एमजीएम और घाटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर इस बात की आशंका जता रहे हैं कि स्वीट डिश से फूड प्वाइजनिंग हुआ है।
यह भी पढ़ें

कहीं आप तो नहीं करते यह गलती? मुंबई की महिला ने गंवाए 64 हजार रुपये, जानें पूरा मामला

फिलहाल कई पीड़ित मरीजों का इलाज चल रहा है। गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, अधिकांश की हालत स्थिर होने के कारण शहर के एमजीएम सहित विभिन्न अस्पतालों से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।
फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए लोगों को तत्काल इलाज मिलने से अनहोनी टल गई और सभी खतरे से बाहर है। जबकि ज्यादातर लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है।


पीड़ितों में बच्चे भी शामिल

एनसीपी नेता कादिर मौलाना के बेटे की शादी चार जनवरी बुधवार को हुई। शादी के बाद रात में मेहमानों के लिए दावत का आयोजन किया गया था। कहा जा रहा है कि इसी खाने में शामिल मिठाई से लोगों की तबियत बिगड़ी। कई लोगों को मीठा खाने के बाद ही उल्टी और जी मिचलाना शुरू हो गया। जिसके बाद कुछ लोग खुद अस्पताल में भर्ती हुए। उसके बाद एक के बाद एक कई लोगों को यह समस्या होती गई। करीब 700 लोग फूड पॉइजनिंग की चपेट में आए है। इनमें कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र: रांकपा नेता के बेटे की शादी में मिठाई खाने से 700 मेहमानों की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में लगी भीड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.