महाराष्ट्र एटीएस के बयान के मुताबिक, ठाणे जिले के भिवंडी इलाके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर बांग्लादेशी नागरिकों के लिए राशन कार्ड बनाने का आरोप है। आरोपी आठ हजार रुपये में राशन कार्ड बनाते थे। मामले की आगे की जांच और कार्रवाई स्थानीय पुलिस कर रही है।
यह भी पढ़ें
पुणे में साइबर ठगी से आम जनता त्रस्त, 8 महीने में 20 करोड़ रुपये डूबे
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राशन कार्ड एजेंट इरफान अली अंसारी (Irfan Ali Ansari) और संजय बोधे (Sanjay Bodhe) और राशन दुकान के मालिक नौशाद राय अहमद शेख (Naushad Rai Ahmed Sheikh) के रूप में की गई है। एटीएस ठाणे इकाई के इंस्पेक्टर आनंद पाटिल (Ananda Patil) ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से दस्तावेज भी जब्त किए हैं। अधिकारी ने कहा, आरोपियों के खिलाफ निज़ामपुरा पुलिस स्टेशन (Nizampura) में धोखाधड़ी, जालसाजी और अन्य अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया था। इस गिरोह के नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है।