ज्ञात हो कि राहुल नार्वेकर मुंबई के कोलाबा सीट से भाजपा विधायक हैं। उन्हें बीजेपी ने विधानसभा स्पीकर पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया था। उनका मुकाबला एमवीए के राजन साल्वी से हुआ और वे जीत दर्ज करने में कामयाब रहे। महाराष्ट्र की सियासत में राहुल चर्चित चेहरे हैं। वह पेशे से वकील भी है। साल 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वे पहली बार बीजेपी के टिकट पर विधायक बने हैं।
यह भी पढ़ें
Maharashtra Politics: शिवसेना को एकनाथ शिंदे ने फिर दिया बड़ा झटका, विधानसभा स्पीकर चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार राहुल नार्वेकर जीते
-शिवसेना और एनसीपी से रहा खास रिश्ताराहुल नार्वेकर भले आज बीजेपी में हैं लेकिन वह शिवसेना और एनसीपी से भी जुड़े थे। वे शिवसेना के यूथ विंग के प्रवक्ता भी रहे थे। वह सियासी परिवार से आते हैं। उनके पिता सुरेश नार्वेकर पार्षद रहे हैं। राहुल शिवसेना में थे 2014 में उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश की लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला। जिसके बाद वह एनसीपी में चले गए।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने उन्हें मावल लोकसभा से मैदान में उतारा और वे मोदी लहर में चुनाव हार गए। इसके बाद राहुल ने भाजपा का दामन थाम लिया। साल 2016 में वे राज्यपाल के कोटे से विधान परिषद पहुंचे। फिर 2019 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर विधायक चुने गए।
गौर हो कि राहुल नार्वेकर को विधानसभा स्पीकर पद के चुनाव में जीत के लिए 144 का मैजिक फिगर चाहिए था। जबकि उन्हें 164 वोट मिले हैं। विधानसभा में मौजूदा समय में 287 विधायक हैं लेकिन मतदान में सिर्फ 275 विधायकों ने हिस्सा लिया। शिवसेना उम्मीदवार राजन साल्वी को सिर्फ 107 वोट मिले। जबकि 12 विधायक अनुपस्थित रहे।