यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र सरकार में टकराव: शिवसेना के मंत्री के बयान से अजित पवार गुट खफा, क्या टूट जाएगी महायुति?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाविकास आघाडी में मुंबई की 36 विधानसभा सीटों में से 32 सीटों पर सहमती बन गई है। इसके मुताबिक, उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (यूबीटी) 36 में से 18 से 20 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (शरदचंद्र पवार) और कांग्रेस एमवीए के घटक हैं। साथ ही ये तीनों दल इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) में भी शामिल है। मुंबई में कांग्रेस लगभग 12-14 सीटों पर और एनसीपी (शरद पवार) तीन से चार सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। वहीँ, एक से दो सीट समाजवादी पार्टी के खाते में भी जाने की संभावना है।
सूत्रों ने बताया कि एमवीए ने लगभग 32 सीटों के लिए सीट-बंटवारे को लगभग अंतिम रूप दे दिया है और अब केवल चार और पांच और सीटों पर फैसला होना बाकी है।
सीट बंटवारे का बना फ़ॉर्मूला
सीट-बंटवारे की बातचीत में शामिल एक नेता बताया कि शहर की कुल सीटों में से दो-तिहाई सीटों पर सहमति बन गई है और बाकी सीटों के लिए अंतिम बातचीत अगले दौर की बैठक में होगी। अब तक की बातचीत में यह स्पष्ट है कि शिवसेना (यूबीटी) मुंबई में सबसे अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी, क्योंकि विभाजन से पहले मुंबई में उनके विधायकों की संख्या सबसे अधिक थी। यहां तक की हाल ही में लोकसभा चुनाव में भी मुंबई में उद्धव की शिवसेना का दबदबा रहा। एमवीए दलों ने तय किया है कि वह उन सीटों को अपने पास रखेगी जहां उनके विधायक है। हालांकि जीत की संभावना को देखते हुए कुछ सीटों का आदान-प्रदान भी किया जाएगा। मुंबई में कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के बीच बांद्रा पूर्व, चांदिवली और भायखला जैसी सीटों की अदला-बदली की जा सकती है। इसी तरह एनसीपी (एसपी) अणुशक्ति नगर सीट की अदला-बदली कांग्रेस से कर सकती है। फ़िलहाल तीनों दलों ने उन सीटों को अंतिम रूप दिया है, जिसमें किसी तरह की टकराव या बदलाव की जरूरत नहीं थी। फ़िलहाल उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा नहीं हुई है। एक बार सीटें फाइनल होने के बाद उम्मीदवार पर फैसला होगा।
यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र: विपक्ष के ‘जूता मारो’ आंदोलन को पुलिस ने रोका, गेटवे ऑफ इंडिया में एंट्री बैन, भारी पुलिस बल तैनात
मुंबई में अभी किसकी कितनी है ताकत?
वर्तमान में शिवसेना (यूबीटी) के पास मुंबई से केवल छह विधायक हैं। जिसमें संजय पोटनिस (कलिना), प्रकाश (चेंबूर), सुनील राउत (विक्रोली), रमेश कोरगांवकर (भांडुप), सुनील प्रभु (दिंडोशी) और रुतुजा लटके (अंधेरी पूर्व) शामिल है। वहीँ, कांग्रेस के भी मुंबई में केवल 4 विधायक हैं, जिसमें असलम शेख (मलाड), वर्षा गायकवाड़ (धारावी), अमीन पटेल (मुंबादेवी), और जीशान सिद्दीकी (बांद्रा-पूर्व) शामिल है। इसमें भी जीशान के जल्द ही कांग्रेस छोड़ने की अटकलें है, जबकि वर्षा गायकवाड़ अब मुंबई उत्तर-मध्य निर्वाचन क्षेत्र से सांसद है। मानखुर्द-शिवाजी नगर से अबू आजमी (Abu Azmi) समाजवादी पार्टी के एकमात्र विधायक है। शरद पवार की एनसीपी (एसपी) से अब मुंबई में कोई विधायक नहीं है। दरअसल नवाब मलिक मुंबई के अणुशक्ति नगर से बतौर एनसीपी विधायक जीते थे, लेकिन वह अब अजित दादा के खेमे में है। इस वजह से शरद पवार की एनसीपी तीन से चार सीटें मांग रही है, लेकिन उसकी ताकत को देखते हुए मुंबई में उसे केवल दो सीटें मिलने की खबर हैं।
मुंबई में किसका पलड़ा भारी?
मुंबई की छह में से तीन लोकसभा सीटों पर उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (UBT) ने जीत दर्ज की, जबकि एक सीट पर बीजेपी और एक पर एकनाथ शिंदे की शिवसेना जीती। वहीँ एक सीट कांग्रेस के खाते में गई। 2019 के राज्य विधानसभा चुनाव में अविभाजित शिवसेना ने बीजेपी के साथ गठबंधन में 19 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और 14 जीतीं। कांग्रेस ने 29 सीटों पर चुनाव लड़ा और चार पर जीत हासिल की, जबकि अविभाजित एनसीपी छह सीटों पर लड़ीं और एक पर जीत हासिल की।
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के लिहाज से देखें तो एमवीए मुंबई की 36 में से 20 सीटों पर आगे रही। इसलिए मुंबई में एमवीए का पलड़ा सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन से भारी लग रहा है। महायुति में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) शामिल है।