यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में BJP गठबंधन को देंगे पटखनी! MVA का जोश हाई, सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तैयार
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री और सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे दिल्ली पहुंचे हैं। उन्होने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। शरद पवार की एनसीपी (एसपी), शिवसेना (UBT) और कांग्रेस एमवीए गठबंधन का हिस्सा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया गठबंधन में शामिल एमवीए की अहम बैठक हुई। इसमें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए रोडमैप तैयार किया गया। इसमें विधानसभा में सीटों के बंटवारे से लेकर मुख्यमंत्री पद के चेहरे तक कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों घटक दल इस बात पर सहमत हो गए हैं कि महाराष्ट्र में जीत मिली तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा। ऐसी संभावना है कि महाविकास अघाडी की ओर से एक बार फिर मुख्यमंत्री पद के लिए उद्धव ठाकरे का नाम आगे बढ़ाया जाएगा।
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव के नतीजों से उत्साहित इंडिया गठबंधन अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। 288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में कांग्रेस सबसे अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। वहीं उद्धव की शिवसेना करीब 120 सीटों की मांग कर रही है। विधानसभा चुनाव में किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए उद्धव सीधे तौर पर कांग्रेस आलाकमान से बात कर रहे हैं।
हाल के लोकसभा चुनाव में एमवीए गठबंधन में कांग्रेस का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा और कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी। कांग्रेस ने 48 में से 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 13 सीट जीती थीं। उसके बाद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) 9 सीटों पर और एनसीपी (एसपी) 8 सीटों पर जीती।