महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी महाविकास आघाडी के बीच कांटे की टक्कर होगी। महायुति में बीजेपी, एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) शामिल हैं। वहीं, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) एमवीए के घटक दल हैं।
यह भी पढ़ें
Maharashtra Election: पुराने दिग्गज के सामने नया चेहरा! सीएम शिंदे के गढ़ में किसका पलड़ा है भारी
निर्वाचन आयोग ने बताया कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 4140 प्रत्याशी मैदान में है। राज्यभर में एक लाख से अधिक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, जहां 9.63 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे। राज्य में 4.97 करोड़ पुरुष और 4.66 करोड़ महिला वोटर हैं। राज्य में ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 6,031 है। इसके अलावा 1.85 करोड़ युवा वोटरों की उम्र 20 से 29 साल के बीच है। वहीं, 20.93 लाख वोटर पहली बार मतदान में हिस्सा लेंगे। 12.43 लाख वोटरों की उम्र 85 साल से अधिक है, जबकि 47,392 वोटरों की उम्र 100 साल से ज्यादा है।महाराष्ट्र वीआईपी कैंडिडेट सूची-
यह भी पढ़ें